Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को जल्द ही मालिकाना हक देगी : मनोज तिवारी

भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आज प्रदेश कार्यालय पर केजरीवाल सरकार द्वारा दिल्ली की जनता के साथ किये गये बिजली हाफ पानी माफ के नाम पर धोखा देने को लेकर प्रेस वार्ता की।

पारा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। गर्मियों को लेकर हर वर्ष फरवरी में दिल्ली सरकार समर एक्शन प्लान बनाती है लेकिन केजरीवाल सरकार का समर एक्शन प्लान जमीन पर कहीं भी दिखाई नहीं देता है जिसके कारण दिल्ली में पानी की समस्या ने विकराल रूप ले लिया है।

दिल्ली में पारा 48 डिग्री से ऊपर जाने को है और लोगों की सबसे बड़ी समस्या के रूप में पानी है जिसे लेकर केजरीवाल संवेदनहीन हो गये है। आम आदमी पार्टी की सरकार के पास दिल्ली के लिए कोई विजन नहीं है ये विजन लैस सरकार है।

दिल्ली के लोगों से बात की और उनकी समस्याओं को मैनें जाना कड़ाके की गर्मी में लोगों को 48 डिग्री का टोर्चर झेलना पड़ता है, बारिश में दिल्ली में बसे डूबने लगती है और ठंडी में ठिठूरन से लोग काल के गाल में समा जाते है।

Related posts

મહાબલેશ્વરમાં બસ ખીણમાં ખાબકી : ૩૩નાં મોત

aapnugujarat

मानहानि केस : गुजरात की सूरत कोर्ट में राहुल गांधी ने नहीं कबूला गुनाह

aapnugujarat

મસૂદ પર પ્રતિબંધ ભારત માટે ગૌરવની બાબત છે : જેટલી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1