Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

अलीगढ़ नृशंस हत्या केस में एसआईटी के हवाले जांच

अलीगढ़ के टप्पल में ढाई साल की बच्ची की नृशंस हत्या से देशभर में गुस्सा है । हर कोई दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग कर रहा है । इस बीच, यूपी पुलिस ने मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच टीम गठित कर दी है । वहीं, परिवार ने दोषियों को मौत की सजा देने की मांग की है । बच्ची की मां का कहना है कि कठोर कार्रवाई न होने से दोषियों के इरादे मजबूत होंगे । एडीजी लॉ ऐंड ऑर्डर आनंद कुमार ने बताया, ३० मई को घटना हुई और ३१ को एफआईआर दर्ज की गई । दो लोगों को दबिश देकर पुलिस ने गिरफ्तार किया । मृतक बच्ची के शव से लिए गए नमूने फरेंसिक लैब में जांच के लिए भेजे गए हैं । एसपी ग्रामीण की अध्यक्षता में मामले की जांच के लिए एसआईटी बनाई गई है । इसमें फरेंसिक साइंस टीम, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और विशेषज्ञों की टीम फास्ट ट्रैक आधार पर जांच करेगी । आनंद कुमार ने मीडिया को बताया, मामले में पॉक्सो ऐक्ट लगाया गया है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी । फरार आरोपी की जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी । हम प्राथमिकता के आधार पर मामले को देख रहे हैं । उत्तर प्रदेश सरकार ने बच्ची की हत्या के दो आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत मामला दर्ज कर मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में स्थानांतरित करवाने का फैसला किया है । सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह निर्णय योगी आदित्यनाथ की सरकार द्वारा लिया गया है । लड़की की हत्या के आरोप में दो व्यक्तियों- जाहिद और असलम को गिरफ्तार किया गया है । जाहिद ने कथित रूप से लड़की को मार डाला, जबकि अन्य आरोपियों ने अपराध करने में उसकी मदद की । आरोपियों ने बच्ची की गला दबाकर हत्या कर की और उसकी आंखें भी फोड़ दीं । आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है । उनका कहना है कि लड़की के पिता ने जाहिद से १० हजार रुपये लिए थे, लेकिन रुपये नहीं लौटाए । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ आकाश कुलहरि ने कहा, हम इसे राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के मामले के रूप में आगे बढ़ा रहे हैं, हम इसे एक फास्ट ट्रैक कोर्ट में लाने की कोशिश करेंगे । पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म या एसिड हमले का जिक्र नहीं है । इस मामले में पांच पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है ।
एसएसपी ने कहा कि पोस्टमॉर्टम करने के लिए डॉक्टरों की एक टीम गठित की गई थी । उन्होंने दुष्कर्म की खबरों का खंडन किया । आपको बता दें कि केस में पहले ही दो लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है । एसएसपी ने पांच पुलिसकर्मियों को भी निलंबित कर दिया है । हालांकि, जिस नृशंस तरीके से बच्ची की हत्या हुई है, वह सामने आने के बाद लोग कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं । खासकर सोशल मीडिया पर बच्ची के लिए न्याय की मांग की जा रही है । उधर, बच्ची की मां ने दोषी को मौत की सजा देने की मांग की है । मां ने केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार से अपील की है कि दोषियों को कड़ी सजा दी जाए । अभिनेता अक्षय कुमार व टिं्‌वकल खन्ना से लेकर रैपर बादशाह और अभिनेत्री सनी लियोन तक ने ढाई साल की बच्ची की हत्या को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है ।

Related posts

१७ हजार पेेडों की कटाई का मामला : केन्द्र सरकार के फैसले पर दिल्ली हाई कोर्ट ने लगाई रोक

aapnugujarat

આંધી-તોફાન, વરસાદમાં બે માસમાં ૨૭૮નાં મોત થયાં : રિપોર્ટ

aapnugujarat

મિશન દોસ્તી હેઠળ ભાજપ મોટાપાયે વિપક્ષોને પક્ષમાં જોડશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1