Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

अगर सभी धर्मों से वोट नहीं मिला होगा तो इस्तीफा दूंगा : आजम खान

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर लोकसभा से जीत दर्ज करने वाले आजम खान ने शुक्रवार को कहा कि अगर उन्हें सभी धर्मों का वोट नहीं मिला होगा तो वह आज से आठवें दिन लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे देंगे । आजम खान ने दावा किया, मुझे हर वर्ग और हर जाति का वोट मिला है । अगर किसी को इसकी तस्दीक करनी है तो उन्होंने जिन बूथों पर जीत हासिल की है, वहां से इसका पता लगा सकते हैं । आजम ने कहा, मैं अपने विरोधियों से कहना चाहता हूं कि अगर मुझे सभी धर्म और जातियों का वोट नहीं मिला होगा तो आज से आठवें दिन इस्तीफा दे दूंगा । आजम ने कहा कि उन्हें जो दायित्व दिया गया है, उसे पूरा करेंगे । पूर्व मंत्री ने कहा कि यूपी में गठबंधन की हवा नहीं चली यह तो मंथन का विषय है । उन्होंने कहा, यकीनन इस पर विचार होना चाहिए । उम्मीद करते है कि हमारी पार्टी के सीनियर लोग बैठेंगे और इस पर विचार करेंगे । एसपी नेता ने कहा कि इस चुनाव में मेरे साथ अन्याय हुआ है । अन्याय नहीं होता तो मेरी लीड तीन लाख की होती । आजम खान ने कहा, पीएम नरेन्द्र मोदी दूसरी बार जीते हैं । इतना बड़ा जनादेश लेकर आए हैं । यह लोगों का करिश्माई फैसला है । उम्मीद करते हैं कि लोगों से बदला नहीं लेंगे । एक खास वर्ग के दिल में जो उदासी और मायूसी है, वह नहीं होने देंगे । वह शैक्षिणक संस्थाओं बर्बाद नहीं करेंगे । स्कूल-कॉलेजों की दीवारें नहीं तुड़वाएंगे । विश्वविद्यालय में ताला नहीं डलवाएंगे । बीजेपी की प्रत्याशी जया प्रदा पर आजम खान ने कहा कि हमने चुनाव में किसी का नाम नहीं लिया । हमें इस बात की शिकायत है कि मीडिया और हमारे राजनीतिक विरोधियों ने हम पर घटिया इल्जाम लगाए । गौरतलब है कि आजम खान के खिलाफ बीजेपी ने फिल्म अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयाप्रदा को मैदान में उतारा था । आजम खान ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी जयाप्रदा को एक लाख ९ हजार ९९७ वोटों से हरा दिया । खान को पांच लाख ५९ हजार १७७ वोट मिले जबकि जयाप्रदा को चार लाख ४९ हजार १८० वोट मिले ।

Related posts

વોડાફોન અને આઈડિયાના મર્જરને આવતીકાલે મંજુરી મળશે

aapnugujarat

मार्स ऑर्बिटर मिशन-2 को 2023 में भेजने की तैयारी में इसरो

aapnugujarat

ખેતીવાડીનો અનુભવ છે ? કેનેડામાં એગ્રી – ફૂડ સેક્ટરમાં 30,000 લોકોની જરૂર

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1