Aapnu Gujarat
રમતગમત

मनु भाकर-सौरभ चौधरी को १० मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड

भारत के सौरभ चौधरी और मनु भाकर ने १० मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है । दिल्ली में खेले जा रहे शूटिंग वर्ल्ड कप के आखिरी दिन बुधवार को इस जोड़ी ने ४८३.४ अंक हासिल किए । यह चौधरी का सीनियर वर्ल्ड कप में दूसरा पदक हैं ।
मिक्स्ड टीम इवेंट में उनका पहला पदक है । इससे पहले टूर्नमेंट में चौधरी ने पुरुषों की १० मीटर एयर पिस्टल में वर्ल्ड रेकॉर्ड २४५.० अंकों के साथ गोल्ड मेडल जीता था । इसके साथ ही उन्होंने तोक्यो ओंलिंपिक २०२० में भारत के लिए कोटा भी हासिल किया था । वहीं भाकर महिलाओं की २५ मीटर एयर पिस्टल इवेंट में पांचवें स्थान पर रही थीं । चीन की जियांग रेनजिंग और बोवन जैंग ने ४७७.७ अंकों के साथ सिल्वर और साउथ कोरिया के किम बोमी और हान सुंगवू ने ४१८.८ अंकों के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता । चौधरी और भाकर ने भी क्वॉलिफिकेशन वर्ल्ड रेकॉर्ड ७७८ अंकों के साथ फाइनल में जगह बनाई थी । वहीं हीना सिद्धू और अभिषेक वर्मा फाइनल में जगह नहीं बना पाए । वे ७७० अंकों के साथ नौवें स्थान पर रहे ।
मिक्स्ड टीम इवेंट को पहली बार २०१७ में खेल का हिस्सा बनाया गया । यह तोक्यो में होने वाले अगले ओलिंपिक का हिस्सा होगा । हालांकि नई दिल्ली वर्ल्ड कप में इस स्पर्धा का कोई ओलिंपिक कोटा नहीं था ।

Related posts

બ્રિજભૂષણના નજીકના સાથી WFIની ચૂંટણી જીત્યા બાદ સાક્ષી મલિકે કુસ્તી છોડી

aapnugujarat

अमेरिका ओपन : दूसरे दौर में पहुंची प्लिस्कोवा

editor

Dhoni is role model for youngsters : Kirmani

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1