Aapnu Gujarat
ગુજરાત

आतंकवादियों को खत्म करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध : रुपाणी

देश के हमारे वायु सेना के जवानों ने आज सुबह में पाकिस्तान की सीमा में घुसकर पाकिस्तान प्रेरित आतंकवादियों के अड्डों पर हमला करके ध्वस्त कर दिया गया है । यह पराक्रम के लिए पूरे देश को सेना पर गर्व है और आज पूरा देश सेना के साथ खड़ा है । पाकिस्तान को हरएक क्षेत्र में हराने के लिए पूरा देश आज एकजुट हो गया है और यह घटना को ध्यान में रखकर गुजरात के समुद्री तट हाईअलर्ट पर है यह मुख्यमंत्री ने आज कालावड में एपीएमसी भूमिपूजन समारोह में बताया था । कालावड में मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने उपस्थित विशाल संख्या में किसानों को खुशी का समाचार देते हुए कहा कि, गुजरात के किसानों के लिए बीमा कंपनी ने २६०० करोड़ रुपये की फसल बीमा रकम मंजूर किया गया है और यह फसल बीमा रकम किसानों के खाते में मार्च-महीने के अंत तक में उनके खाते में जमा हो जाए इसके लिए राज्य सरकार सक्रियता के साथ कदम उठा रही है । कालावड स्थित भूमिपूजन तथा लोकार्पण के समारोह में मुख्यमंत्री ने प्रेरक संबोधन में बताया है कि हमारी सरकार किसानों की सरकार है । हमारी सरकार गांव की सरकार है । पहले १९९५-९६ तक में कृषि उत्पादन सिर्फ १३,९४८ करोड़ रुपये का था जबकि आज इसमें १२ गुना वृद्धि करके यह उत्पादन १,६८,४३२ करोड़ रुपये का हुआ है जिसका मतलब काफी स्पष्ट है सरकार की प्रोत्साहक नीति गुजरात के किसानों की मेहनत आज भारत की मार्केट पर हावी होकर बैठा है कालावड में मुख्यमंत्री ने आगे बताया है कि, मूंगफली के उत्पादन में ३९.३६ लाख टन के साथ गुजरात नंबर-१ पर है । इसी तरीके से कपास के उत्पादन में १०१ लाख गासडी में गुजरात नंबर १ है । दूध के उत्पादन में १३५ लाख करके भी गुजरात राज्य नंबर १ पर है । इस तरह राज्य सरकार द्वारा सही अर्थ में गांवों की और किसानों से ओतप्रोत है । कालावड के समारोह में मुख्यमंत्री ने बताया कि, राज्य सरकार ने पिछले तीन वर्ष में ८५०० करोड़ रुपये की मूंगफली की खरीदी की है और इस वर्ष में भी २२०० करोड़ से ज्यादा रकम की मूंगफली खरीदी करके यह सरकार सही अर्थ में किसानों के हित से ओतप्रोत है यह किसान अब महसूस कर रहे हैं । मुख्यमंत्री ने कालावड के समारोह में बताया कि, पहले की कांग्रेस सरकार वर्षों तक किसानों को गुमराह करती थी जिसकी वजह से किसानों और खेती की दुर्दशा हुई अब केन्द्र सरकार और राज्य सरकार सभी का साथ सभी का विकास के मंत्र के साथ आगे बढ़ रही है और सभी का विकास हो इसके लिए संवेदनशीलन बनकर दृढ़ता के साथ आगे बढ़ रही है । सौराष्ट्र-कच्छ की जनता को सूखा की बात हमेशा भूतकाल बनी रहे इसके लिए सौनी योजना में दृढ़ता के साथ आगे बढ़ रही है सौराष्ट्र के ११५ बांध नर्मदा के पानी से भर दिया जाएगा और गुजरात की जलसंग्रह शक्ति बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने सुजलाम सुफलाम जल संरक्षण अभियान को शुरू किया है यह मुख्यमंत्री ने आगे बताया है । मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने आज जामनगर जिले कालावड में लोकार्पण और भूमिपूजन विधि का उद्‌घाटन समारोह में डीजिटल शक्ति से अनावरण किया गया जिसमें मुख्यमंत्री ने कालावड में निर्माणधीन होने वाला आधुनिक मार्केटिंग यार्ड की भूमिपूजन ६९.९१ करोड़ रुपये के खर्च से तैयार होने वाले आधुनिक औद्योगिक आवास का लोकार्पण १६४ लाख रुपये के खर्च से (पूर्व) और कालावड (पश्चिम) की नवनिर्मित पीजीवीसीएल की उपविभागीय कचहरी का हुआ लोकार्पण भी शामिल है । भारत माता की जय के नारे के साथ कृषिमंत्री आरसी. फलदू ने अपने प्रासंगिक भाषण का प्रारंभ करते हुए बताया कि, छोटे छोटे नगरों में भी इन्फ्रास्ट्रक्चर की सुविधा उपलब्ध कराकर धंधा और रोजगार का कवरेज बढ़ाने के लिए राज्य सरकार दृढ़ता से आगे बढ़ रही है । हमारी सरकार हमेशा किसानों के साथ रही है ।

Related posts

વડોદરા જિલ્લાના ખેડૂતો પપૈયા અને કેળ જેવા પાકોને બચાવવા ક્રોપ કવરની પધ્ધતિ અપનાવી રહ્યા છે

aapnugujarat

દેશમાં કેમિકલ એટેકની શંકાના ઇનપુટ મળતાં વડોદરા રેલવે સ્ટેશન પર ચેકિંગ હાથ ધરાયું

aapnugujarat

सिर्फ ७६९७ लाइसेंस प्रशासन द्वारा ऑनलाइन जारी किए गए

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1