Aapnu Gujarat
રમતગમત

विश्व कप में पाकिस्तान को दो अंक देना पसंद नहीं करूंगा : तेंडुलकर

दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें आगामी विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलकर उसे दो अंक देना गवारा नहीं है क्योंकि इससे क्रिकेट महाकुंभ में इस चिर-प्रतिद्वंद्वी को ही फायदा होगा । तेंडुलकर ने भी सुनील गावसकर के विचारों का समर्थन करते हुए कहा कि भारत के लिए विश्व कप में १६ जून को होने वाले मुकाबले से हटने के बजाय उसे हराना बेहतर होगा । पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के ४० जवानों के शहीद होने के बाद इस मैच से हटने की मांग उठ रही है । तेंडुलकर ने कहा, भारत ने विश्व कप में हमेशा पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है । अब फिर से उन्हें हराने का समय है । मैं निजी तौर पर उन्हें दो अंक देना पसंद नहीं करूंगा क्योंकि इससे टूर्नमेंट में उन्हें मदद मिलेगी । उन्होंने कहा, लेकिन मेरे लिए भारत सर्वोपरि है और मेरा देश जो भी फैसला करेगा मैं तहेदिल से उसका समर्थन करूंगा । हरभजन सिंह और युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ियों ने जहां पाकिस्तान के पूर्ण बहिष्कार की मांग की है वहीं गावसकर ने गुरुवार को कहा था कि अगर भारत अगर १६ जून को पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलने का फैसला करता है तो यह उसकी हार होगी । विश्व कप ब्रिटेन में ३० मई से शुरू हो रहा है। शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट को संचालित करने वाली प्रशासकों की समिति ने कोई फैसला नहीं करने का निर्णय किया । भारत का पहला मैच ५ जून को साउथ अफ्रीका से होगा ।

Related posts

धोनी के संन्यास के सवाल पर विराट ने कहा : मुझे जानकारी नहीं

aapnugujarat

विराट ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल किया

aapnugujarat

ક્રિકેટમાંથી સંન્યાસ લેવા પર ગેઇલે કર્યો મોટો ખુલાસો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1