Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गांधीनगर में आयोजित मेगा प्लेसमेन्ट कैम्प : ४५ नौकरी कंपनियों द्वारा ३०३ युवाओं को चुना गया

मेगा प्लेसमेन्ट कैम्प के माध्यम से राज्य के शिक्षित युवक-युवतियों को नौकरी-रोजगारी देने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है । राज्य सरकार द्वारा राज्यभर में कुल २३ मेगा प्लेसमेन्ट कैम्प आयोजित करके नौकरी-रोजगार के इच्छुक शिक्षित और कुशल युवाओं को स्थल पर ही इन्टरव्यू के माध्यम से उनकी योग्यता के आधार पर कंपनियों द्वारा पसंद की जा रही है । मेगा प्लेसमेन्ट कैम्प आगामी तारीख १३ फरवरी-२०१९ तक विभिन्न स्थलों पर आयोजित की जाएगी तथा कॉमर्स कॉलेज गांधीनगर में मेगा प्लेसमेन्ट कार्यक्रम का शुभारंभ कराते हुए शिक्षा मंत्री भूपेन्द्रसिंह चुडासमा ने बताया । शिक्षा मंत्री ने कहा कि, राज्य सरकार ने संकलन करके नौकरी इच्छुक युवाओं को मेगा प्लेसमेन्ट कैम्प के माध्यम से एक ही स्थल पर श्रेष्ठ मंच उपलब्ध कराया गया है । राज्य के शिक्षा विभाग ने कंपनियों और उद्योगों की आज की आवश्यकता के अनुसार विभिन्न आधुनिक- टेकनीकल कोर्स शुरू किया गया है । जिसकी वजह से आज युवाओं को कई क्षेत्रों में रोजगार की अधिकतर मौके उपलब्ध हो रहे है । नॉलेज और स्किल के माध्यम से ही योग्य नौकरियां उपलब्ध होता है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के युवाओं को नौकरी के मौके इस उद्देश्य से स्किल इंडिया, डीजिटल इंडिया, स्टार्ट अप और मेक इन इंडिया जैसे कई नये अभियान शुरू किए गए हैं, जिसका लाभ आज देश के युवाओं को प्राप्त हो रहा है । जॉब गिवर और जॉब सिकर को एक ही मंच पर लाकर युवाओं को नौकरी उपलब्ध कराने वाला गुजरात प्रथम राज्य है यह उन्होंने बताया । इस कैम्प में उपस्थित नौकरी-इच्छुक विद्यार्थी युवाओं और नौकरीदाता कंपनियों को मंत्री ने बधाई दी । मेगा प्लेसमेन्ट कैम्प के उद्‌घाटन के अवसर पर शिक्षा मंत्री द्वारा सात युवक-युवतियों को विभिन्न कंपनियों में नियुक्ति पत्र दिए गए । जबकि दिन के दौरान कुल ११ कॉलेजों के ९६२ विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन किया गया । जिसमें ४७७ विद्यार्थियों ने शोर्ट लिस्ट करके ४५ कंपनियों द्वारा ३०३ विद्यार्थियों को चुना गया ।

Related posts

રાજ્યમાં ચારેકોર ઓક્સિજનની બૂમરાણ

editor

PNB स्कैम से भी बड़ा है संदेसरा ब्रदर्स का घोटाला : ED

aapnugujarat

पाटीदार समुदाय के युवाओं के १३६ केस वापस लिए गए

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1