Aapnu Gujarat
ગુજરાત

मंदिरों में शनिदेव का जन्मोत्सव भक्तिभाव के साथ मनाया गया

सूर्यपूत्र शनिदेव की जन्मजयंति पर आज शहर के विभिन्न शनिमंदिरों में शनि महाराज का जन्मोत्सव भारी भक्तिभाव के साथ मनाया गया हैं । प्रांतः सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ शनिदेव के मंदिरों में देखने मिली थी । शहर के दूधेश्वर के अतिप्राचीन शनिमंदिर, शाहीबाग स्थित शनिमंदिर, थलतेज के शनिमंदिर , ड्राइवइन इलाके के वैभवलक्ष्मी मंदिर में स्थित शनिदेव समेत के शहर के विभिन्न शनिमंदिरों में शनि महाराज के जन्मोत्सव को भव्य तरीके से मनाया गया । शनि महाराज को तेल अभिषेक और विशेष पूजा महाआरती का आयोजन भी किया गया था । देर रात तक शनिमंदिरों में भक्तों की लंबी कतारे दिखाई दी थी । शनिजंयति को लेकर आज शनि मंदिरों में शनिदेव का भव्य श्रृगार और मंदिरों को सजाया गया था । साथ ही श्रद्धालुओं के लिए खास प्रसाद और व्यवस्था का आयोजन किया गया था । शहर के दूधेेश्वर इलाके में धोबीघाट के अतिप्राचीन शनिमंदिर में सूर्यपूत्र शनिदेव जन्मजंयति उत्सव मनाया गया हैं । जिसमें सुबह ८ से रात ११ बजे तक गणेश पूजन, शनि अभिषेक, नवग्रह शांतिपाठ, शनिकथा और शनिदेव का यज्ञ में २३ हजार आहुति जैसे पूजा -कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । बड़ी संख्या में भक्तों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया था । अहमदाबाद जिले के धंधुका के निकट खडोल शनिधाम में शनिदेव के प्राग्टयदिन पर संकल्पसिद्धि महाअनुष्ठान आयोजित किया गया था ।शाहीबाग इलाके में शनिमंदिर, थलतेज में शनिमंदिर ड्राइव इलाके में वैभव लक्ष्मी मंदिर में स्थित शनिमंद्रि मे भी भव्य उत्सव मनाया गया था । शनिमंदिरों में आज शनिदेव का नया ध्वज और विशेष पूजा अर्चना की गई हैं । श्रद्धालु ने आज लंबी लंबी लाइनों होने के बावजूद खड़े रहकर शनिदेव के दर्शन किए और उन्हें तेल, अडद, सरसों का तेल, तल इन्द्रजव, नीलम, कामली, काला वस्त्र, गुंड-चने, लोखंड अर्पित कर उसका दान कर शनिदेव की कृपा प्राप्त करने का प्रयास किया हैं । खास तौर पर शनिभक्तों में आज शनिजयंति को लेकर विशेष उत्साह देखने मिला हैं ।

Related posts

वडोदरा जिला पंचायत में कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित

aapnugujarat

અમદાવાદમાં ગરમીનું પ્રમાણ વધ્યું

aapnugujarat

સુરતમાં ભડકો ભાજપના ત્રણ આગેવાનોએ અપક્ષ તરીકે ફોર્મ ભરતાં ભાજપની હાલત કફોડી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1