Aapnu Gujarat
ગુજરાત

३६९.७४ करोड़ का खर्च फिर भी दक्षिण जोन में टेन्कर राज

अहमदाबाद शहर को पानी उपलब्ध कराने के लिए म्युनिसिपल के वोटर प्रोजेक्ट द्वारा पिछले दो साल के अंदर कुल मिलाकर ३६९.७४ करोड़ की रकम का जंगी खर्च करने के बावजूद आज भी शहर में अधिकत्तर इलाकों में पानी की परेशानी बढ़ रही हैं । जिसके कारण इस मुद्दे पर स्टेन्डिंग कमिटी में उग्र चर्चा की गई हैं । मिली जानकारी के अनुसार अहमदाबाद शहर में पिछले एक दशक में कुल १०४ नई पानी की टंकी बनाई गई हैं । शहर के दक्षिणजोन में स्थित लांभा, बेहरामपुरा और दाणीलीमडा जैसे इलाकों में अब भी पानी का नेटवर्क नहीं होने के कारण तंत्र को प्रतिदिन ३०० से ३२५ टेन्करो की सहाय से पानी उपलब्ध कराया जा रहा हैं इस बात का तंत्र द्वारा कमिटी में स्वीकार किया गया हैं। शहर में करोड़ रुपयों के वोटर प्रोजेक्ट के कार्य होने के बावजूद पानी की किल्लत क्यों हो रही हैं इस मुद्दे पर सभ्यों द्वारा अधिकारियों से जवाब मांगा गया हैं । तंत्र के अधिकारियों का कहना है कि साल २०१५-१६ और २०१६-१७ के साल मंे कुल रुपये ३६९.७४ करोड़ के कार्य सौंपे गए हैं । जिसमें शहर में २७ नये वोटर डीस्ट्रीब्यूशन कार्यरत करने के साथ ही चार नई ओवरहेड टंकी बनाकर कुल २६१.४२ मिलीयन लीटर पानी की क्षमता में वृद्धि की गई हैं . तंत्र के अधिकारियो के इस जवाब के सामने सभ्यों ने कहा कि जो करना पड़े करे लेकिन विधानसभा का चुनाव आ रहा हैं । ऐसे समय में शहर मं कहीं भी पानी को लेकर शिकायत नहीं आनी चाहिए । इस दौरान बदरुद्दीन शेख ने कहा कि जहा पानी नेटवर्क मौजूद हैं वहां भी पानी नहीं मिलता हैं ।

Related posts

कांग्रेस के विधायक आतंकी हो ऐसे रिसोर्ट में गनमेन घूमते थे : शक्तिसिंह गोहिल

aapnugujarat

पुराने मित्र के साथ विवाहिता को देखने पर पति, अन्य का हमला

aapnugujarat

વેરાવળમાં પોલીસ પરિવારની મહિલાઓ ગ્રેડ-પે વધારવાની માંગણી સાથે રસ્‍તા પર ઉતરી

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1