Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

मुंबई में अडाणी की कंपनी ने लिया बिजली आपूर्ति का जिम्मा

अरबपति गौतम अडाणी ने बिजली आपूर्ति के कारोबार में कदम रखा तो सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें होने लगी । कुछ बिजली उपभोक्ताओं ने अडाणी इलेक्ट्रिसिटी पर अक्टूबर महीने का बिजली बिल बहुत बढ़ा-चढ़ाकर भेजने का आरोप लगाया । यहां तक कि कांग्रेस पार्टी ने भी कंपनी पर निशाना साधा । हालांकि, कंपनी का कहना है कि उसे गलत नीयत से हो रहे दुष्प्रचार का सामना करना पड़ रहा है । अडाणी इलेक्ट्रिसिटी ने कहा कि महाराष्ट्र इलेक्ट्रिसिटी रेग्युलेटरी कमिशन ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए टैरिफ बढ़ाने का आदेश दिया, इसलिए बिजली बिल में वृद्धि हुई है । कंपनी का दावा है कि अक्टूबर महीने में बीजली की खपत भी १८ प्रतिशत बढ़ गई । यानी, लोगों ने ज्यादा बिजली खर्च किए, इसलिए भी उनका बिल बढ़ा है । दरअसल, मुंबई में अडाणी इलेक्ट्रिसिटी सर्कल के कुछ निवासियों ने कहा कि अक्टूबर में उनका बिजली बिल बढ़कर आया है । इस पर मुंबई कांग्रेस चीफ संजय निरूपम ने कंपनी पर उपभोक्ताओं को लूटने तक का आरोप लगा दिया । पार्टी ने पूरे शहर में बैनर और होडिंग लगाकर बिजली दरें ५० प्रतिशत बढ़ाने और मीटर रीडिंग में गड़बड़ी का दावा किया । अडाणी ने कहा, एक वरिष्ठ राजनीतिक नेता ने विभिन्न मंचों से लूट जैसे गैर-जिम्मेदाराना शब्दों का इस्तेमाल करते हुए अडाणी इलेक्ट्रिसिटी के बीजेपी बिल को लेकर अनुचित धारणा बनाई । उन्होंने बिल्कुल विचार नहीं किया कि स्वतंत्र नियामकीय संस्था एमईआरसी द्वारा सभी पक्षों के विचार जानने के बाद तय की गई दरें ही लागू होती है । सारे बयान बिल्कुल गैर-जिम्मेदाराना, झुठे, असत्य और तोड़े-मरोडे़ गए हैं जो दुर्भावना से किए गए प्रचार का हिस्सा है ।

Related posts

सेंसेक्स 246 अंक चढ़ा

aapnugujarat

સેન્સેક્સમાં ૨૭૭ પોઈન્ટનો ઉછાળો

aapnugujarat

सिंगल यूज़ प्लास्टिक की लेकर बने भ्रम को दूर करे सरकार : कैट

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1