Aapnu Gujarat
રમતગમત

सचिन के लिए मेरा सम्मान हमेशा कायम : हरभजन सिंह

हरभजन सिंह ने महज २०५ पारियों में १० हजार वनडे रन पूरा करने पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की दिल खोखकर तारीफ की है । कोहली ने बुधवार को वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपने वनडे करियर की ३७वीं सेंचुरी लगातार सबसे कम पारियों में १० हजार वनडे रन बनाने का रेकॉर्ड बनाया । कोहली ने १५७ रनों की पारी खेली जिसकी मदद से भारत ने विशाखापरत्तनम में खेले गए मैच में ६ विकेट पर ३२१ रनों का स्कोर खड़ा किया । जवाब में वेस्ट इंडीज ने शाई होप ने नाबाद १२३ और शेमरॉन हेटमायर के ९४ रनों की बदौलत ५० ओवर में सात विकेट पर ३२१ रन बनाकर मैच टाई करवा लिया । हरभजन ने कहा, विराट इस परिणाम से बहुत खुश होंगे । मैच कही भी जा सकता था । वेस्ट इंडीज भी नतीजे से संतुष्ठ होगा । अगर वह हार जाते तो नतीजा काफी परेशान करने वाला होता । लेकिन कुल मिलाकर यह एक बहुत अच्छा मैच था । कोहली के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा, कोहली को मेरा सलाम । कोहली जब भी मैदान पर एक उम्मीद के साथ उतरते है । वह शानदार बल्लेबाज हैं । वह रन मशीन हैं । विराट कोहली होना आसान नहीं है ।
वह अपने दम पर मैच जिता सकते है । मैं यह कह सकता हूं कि बीते कुछ साल में मैने जितने बल्लेबाज देखें हैं उसमें कोहली नंबर एक हैं । मैं कई महान बल्लेबाजों के साथ खेला हूं । अगर कोहली उनका रेकॉर्ड तोड़़ भी दे तो भी सचिन के लिए वही सम्मान रहेगा । सचिन पाजी सबसे ऊपर बने रहेंगे । हरभजन ने कहा, विराट ने जो हासिल किया है मैं हमेशा उसका सम्मान करता हूं । टीम में आने के बाद उन्होंने अपने फिटनेस पर काफी काम किया है । वह कुछ खास कर रहे हैं । वह युवाओं के लिए सही प्रेरणास्त्रोत है ।

Related posts

महिला विश्व कप : स्वीडन को हराकर नीदरलैंड्स फाइनल में पहुंचा

aapnugujarat

૨૧મી સદીના સૌથી મહાન ટેસ્ટ બેટસમેન તરીકે તેંડુલકરની પસંદગી

editor

विराट बड़े टूर्नामेंट जीतने पर ध्यान लगाएं : गांगुली

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1