Aapnu Gujarat
ગુજરાત

ट्राफिक नियमों का पालन करने के लिए पश्चिम क्षेत्र में फिर ड्राइव

शहर की ट्राफिक समस्या को लेकर गुजरात हाईकोर्ट के सख्त रवैये के बाद शहर ट्राफिक पुलिस और स्थानीय पुलिस द्वारा शुरू किए गए अभियान के तहत पुलिस ने प्रशंसनीय कामकाज करके नो-पार्किंग में और अंधाधुंध पार्किंग करते वाहनचालकों के विरूद्ध कार्रवाई करके ट्राफिक की समस्या को कुछ हद तक आसान कर दिया लेकिन इतनी कार्रवाई और पुलिस के सख्त रवैये होने के बावजूद भी नहीं सुधरनेवाली अहमदाबाद की जनता के लिए सोमवार से फिर एक बार ट्राफिक पुलिस ने कड़ी कार्रवाई शुरू की है । सोमवार सुबह से शहर के पश्चिम के क्षेत्रों में ट्राफिक पुलिस और स्थानीय पुलिस द्वारा ड्राइव किया गया था । जिसमें फूटपाथ पर अतिक्रमण हटाना, रोड पर अंधाधुंध पार्किंग करने वाले और नो पार्किंग जोन में वाहन रखनेवाले वाहनचालकों के वाहनों को डिटेइन करके उनको जुर्माना लगाया गया । ट्राफिक और स्थानीय पुलिस के उच्च अधिकारियों सहित पुलिसकर्मचारियों ने अलग-अलग क्षेत्र में १०० से ज्यादा वाहनचालकों के विरूद्ध जुर्माना और डिटेइन की कार्रवाई की गई थी । दूसरी तरफ स्थानीय पुलिस की मदद से विभिन्न क्षेत्र में अनधिकृत अतिक्रमण समान और रास्ते में बाधारूप कई लारी-गल्ला के अतिक्रमणों को हटाया गया । रोड पर अंधाधुंध पार्किं, पार्किंग होने के बावजूद भी वह उपयोग नहीं करनेवाले लोग, फूटपाथ पर अतिक्रमण करनेवाले और ट्राफिक के नियमों का पालन नहीं करने वाले के विरूद्ध ट्राफिक पुलिस ने सख्त कार्रवाई करके हजारों की संख्या में केस करके लाखों रुपयों का जुर्माना वसूल किया गया है । पुलिस की सख्त कार्रवाई और जागरूकता होने के बावजूद भी अहमदाबाद की जनता ने रोड पर अंधाधुंध पार्किंग और नो पार्किंग जोन में वाहनों को पार्क करना शुरू कर दिया है । फिर से रोड पर लारी-गल्ला के अतिक्रमण खड़े हो गये है । एक बार ट्राफिक पुलिस के अभियान बाद फिर लोगों ने अतिक्रमण और अंधाधुंध पार्किंग करने पर पुलिस ने फिर से कार्रवाई की है ।

Related posts

વાસ્મોએ શરૂ કર્યુ છે જળ સંચય અને જળ સંરક્ષણ જનજાગૃતિ અભિયાન

aapnugujarat

પાંડેસરાના રેપ વીથ મર્ડરના કેસમાં મુખ્ય આરોપી પકડાયો

aapnugujarat

રાજ્યભરમાં સ્વાઈનફ્લુનો આતંક : ૨૭ દિ’માં ૨૫ મોત

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1