Aapnu Gujarat
ગુજરાત

करोड़ो की धोखाधड़ी करने वाले गैंग गिरफ्तार

सोशल मीडिया के माध्यम से सोना-चांदी का व्यापार करते बड़े व्यापारियों को ज्वैलर्स के तौर पर पहचान बताकर करोड़ों रुपये के सोना-चांदी को लेकर धोखाधड़ी करने वाले गैंग की राजकोट क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है । यह गैंग अहमदाबाद के सीजी रोड पर आरएम ज्वेलर्स नाम की ऑफिस थी । सीजी रोड पर स्थित ऑफिस पर व्यापारियों को बुलाकर उनके पास से सोना-चांदी के आभूषण ले लेता था । अहमदाबाद के कई सोना-चांदी के व्यापारियों के साथ धोखाधड़ी की गई होने का सामने आया है । क्राइमब्रांच ने आरोपियों के रिमान्ड लेकर आगे की पूछताछ शुरू कर दी है । इस बारे में जानकारी है कि, सोना-चांदी के बड़े कारोबारियों का फेसबुक के माध्यम से संपर्क करके सोना-चांदी के बड़े जत्थे में खरीदी करने की लालच देकर धोखाधड़ी करने की घटना हुई थी । जिसमें राजकोट क्राइमब्रांच की टीम ने कौशिक उर्फ आशिष रामपरा (सोनी, निवासी-लाख का बंगला, राजकोट) धर्मेन्द्र मांडलिया (निवासी- गोपीकिशन पाटिल कॉम्प्लेक्स) और मुकेश कलाडिया (निवासी- मनहर प्लोट, शेरी नंबर-१२, राजकोट) को ६.४६ लाख के आभूषण के साथ गिरफ्तार किया गया था । आरोपियों की पूछताछ करने पर गत दिसम्बर महीने में फेसबुक के द्वारा राजकोट के एक व्यापारी को अहमदाबाद के सीजीरोड पर आरएम ज्वेलर्स नाम की ऑफिस पर बुलाकर ४८२ ग्राम सोना-चांदी के लिए थे । अहमदाबाद में सोना-चांदी के आभूषण के होलसेल व्यापारी को भी आरएम ज्वेलर्स में बुलाकर ४.७० लाख रुपये के आभूषण लेकर धोखाधड़ी की गई थी । इसके अलावा नवरंगपुरा क्षेत्र में ठाकोरजी ज्वैलर्स नाम की पीढी खोलकर राजकोट के अलग-अलग व्यापारियों के पास से पार्सल मंगाकर ४० किलो चांदी और ५१० ग्राम के आभूषण मिलाकर कुल ३३ लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई थी ।

Related posts

નવરાત્રી ઉત્સવની પરંપરાગતરીતે ભવ્ય શરૂઆત

aapnugujarat

पिछले दो साल में राज्य में १३,५७४ महिला गुम हुई : मनीष दोशी

aapnugujarat

એક તરફ મેક ઇન ઇન્ડીયા તો ૫છી ૧૦૦ ટકા એેફડીઆઇ શા માટે ? : હાર્દિક ૫ટેલ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1