Aapnu Gujarat
રમતગમત

आप फाइनल में इससे ज्यादा की उम्मीद नहीं कर सकते : शाकिब

निदाहास ट्रोफी के फाइनल में आखिरी गेंद फेंके जाने से पहले तक बांग्लादेश की टीम फेवरिट मानी जा रही थी । भारत को जीत के लिए पांच रन चाहिए थे । लेकिन दिनेश कार्तिक ने सौम्य सरकार के आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर भारत को जीत दिला दी । पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद बांग्लादेश ने निर्धारित २० ओवरों में ८ विकेट के नुकसान पर १६६ रन बनाए । जवाब में भारत ने आखिरी गेंद पर छह विकेट पर १६६ रन बनाकर मैंच जीत लिया । मैच के बाद बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन ने नतीजे पर निराशा तो जतायी लेकिन साथ ही इस मुकाबले को शानदार भी बताया । शाकिब ने कहा, आप फाइनल में इससे बेहतर की उम्मीद नहीं कर सकते । इस मैच में सब कुछ था, मुझे लगता है कि हम शानदार खेले । बांग्लादेशी कप्तान ने कहा कि इस मैच में कोई भी जीत सकता था लेकिन जीत का श्रेय भारतीय टीम, विशेषकर दिनेश कार्तिक को जाता है । उन्होंने संयम बनाए रखा । आखिरी ओवर सौम्य सरकार को देने के संदर्भ में उन्होंने कहा, हम १८वां और १९वां ओवर अपने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों को देना चाहते थे । अगर रूबेल ने १९वें ओवर में १५ रन दिए होते तो आकिरी ओवर में २० के करीब रन हम बचा सकते थे लेकि ऐसा हुआ नहीं । शाकिब ने भारत की जीत में ८ गेंदो पर दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से २९० रन बनाने वाले दिनेश कार्तिक की खुलकर तारीफ की । उन्होंने कहा, रूबेल की लेंथ में ज्यादा कमी नहीं थी लेकिन पूरा श्रेय कार्तिक को जाता है । कार्तिक ने आते ही पहली ही गेंद पर छक्का लगाया । ऐसा करना संभव नहीं होता ।

Related posts

मै अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से बहुत खुश हूं : कार्नवाल

aapnugujarat

અભૂતપૂર્વ રોમાંચ વચ્ચે ફીફા વર્લ્ડકપ આવતીકાલથી શરૂ

aapnugujarat

टोक्यो ओलंपिक में जगह बनाना है लक्ष्य : सुशीला

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1