Aapnu Gujarat
ગુજરાત

उधना-छपरा के बीच में दो विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय

गर्मियो की छुट्टियों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने उधना-छपरा के बीच दो विशेष साप्ताहिक ट्रेनें चलाने का निर्णय किया है । दोनों ट्रेन १५ अप्रेल से २६ जून के दौरान चलेंगी । इनमें से एक ट्रेन के १४ तथा दूसरी के ८ फेरो होंगे । १५ अप्रैल से २९ मई तक उधना-छपरा के बीच साप्ताहिक विशेष ट्रेन प्रत्येक रविवार को उधना से रात २३ः५५ बजे रवाना होगी और मंगलवार सूबह ०६ः१५ बजे छफरा पहुंचेगी । वहीं प्रत्येक मंगलवार सुबह ७ः५० बजे ट्रेन छपरा से रवाना होकर बुधवार दोपहर १३ः३५ बजे उधना पहुंचेगी । वहीं दूसरी ट्रेन ३ जून से २६ जून तक चलेगी । यह ट्रेन सुविधा विशेष किराए के अनुसार चलाई जाएगी । दोनों ट्रेने दोनों दिशाओं में नंदुरबार, अमलनेर, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, वाराणसी और बलिया स्टेशन पर रुकेगी । गर्मियो की छुट्टियों में सूरत में बसे उत्तर भारतीयों को गांव जाने में काफी परेशानी होती है । उत्तर भारत की ओर जाने वाली ट्रेनों में अभी से लंबी वेटिंग लिस्ट देखने को मिल रही हैं, ऐसे में यात्रियों की सुविधा को लेकर पश्चिम रेलवे ने साप्ताहिक विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय किया है ।

Related posts

जीवराजब्रिज पर स्वीफट कार की टक्कर से एक्टिवा चालक की मौत हुई

aapnugujarat

રાજ્યમાં ઉત્તરાયણ પર ૨૦નાં મૃત્યુ

aapnugujarat

નાયબ મુખ્યમંત્રી નીતિન પટેલની કેન્દ્રીય કમિટિમાં નિમણૂક

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1