Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अंधाधुंध पार्किंग के विरूद्ध कार्रवाई : १०० वाहन डिटेइन

यदि अब आप किसी भी चार रास्ते पर अंधाधुंध वाहन पार्किंग करेंगे या तो वाहन खड़ी रखेंगे तो आपका वाहन पुलिस डिटेइन कर लेगी । चार रास्ते पर अंधाधुंध वाहन पार्किंग तथा रिक्शाचालकों के आतंक के कारण ट्राफिक होते होने का ध्यान में आने पर शहर ट्राफिक पुलिस सक्रिय हो गई है । ट्राफिक और स्थानीय पुलिस ने ऐसे चार रास्ते पर वाहन पार्किंग करते वाहनचालक के विरूद्ध कार्रवाई करना शुरू कर दिया है । शहर के अलग-अलग क्षेत्र में चार रास्ते पर रिक्शा खड़ी रखनेवाले रिक्शाचालक तथा अन्य वाहनचालकों के विरूद्ध पुलिस कमिशनर के अध्यादेश भंग करने पर अपराध करके और वाहन डिटेइन किया गया है । पुलिस ने गत दिन चार रास्ते पर वाहन पार्किंग करते वाहनचालक के विरूद्ध कार्रवाई करके करीब ६० से ज्यादा पुलिस कमिशनर के अध्यादेश भंग तथा जीपी एक्ट-१३१ के अनुसार केस किया गया है । पुलिस ने करीब १०० वाहन जब्त किए हैं । अब यदि चार रास्ते पर वाहन पार्किंग किया गया हो तो आपके विरूद्ध पुलिस शिकायत दर्ज करके वाहन डिटेइन कर सकते हैं । अंधाधुंध पार्किंग के कारण शहर में ट्राफिक की समस्या बढ़ रही है । लोग रास्ते पर अंधाधुंध वाहन पार्किंग करके चले जाते हैं । कई कॉम्प्लेकस, होटल आदि के बाहर वाहन पार्किंग के कारण ट्राफिक की समस्या पैदा होती है, जिसके कारण म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन द्वारा ऐसे कॉम्प्लेकस को नोटिस भेजा गया है ।
दूसरी तरफ अहमदाबाद पुलिस भी अब ट्राफिक समस्या को लेकर सख्त हुई है । शहर के चार रास्ते पर वाहन पार्किंग करने पर प्रतिबंध लगाया जाता अध्यादेश पुलिस कमिशनर ए.ए. सिंध ने जारी किया है, जिसे अब पुलिस द्वारा तुरंत लागू किया गया है । चार रास्ते पर सबसे ज्यादा रिक्शाचालकों के कारण ट्राफिक समस्या पैदा होती है ।

Related posts

મુખ્યમંત્રી રૂપાણીએ ૬૦ લાખ જેટલા વરિષ્ઠ વડીલોને રસી લેવા કરી અપીલ

editor

પાવીજેતપુરના પ્રવાસીઓને આસામ ફરીને આવતા હોમ કવોરનટાઇન માં રાખવામા આવ્યા..

aapnugujarat

વડનગર સિવિલમાં ઓક્સિજન પ્લાન્ટ ફેઇલ, ૮ દર્દીઓના મોત

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1