Aapnu Gujarat
ગુજરાત

सीवील में अब निजी डॉक्टर ऑपरेशन कर सकेंगे : रिपोर्ट

कॉर्पोरेट अस्पताल में प्राइवेट प्रेक्टिस करते डॉक्टरों की महंगे उपचार के बजाय अब मरीजों को सीविल अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में कम कीमत पर उपचार करा सकते हैं कुछ ही दिनों में प्राइवेट प्रेक्टिस करते डॉक्टर भी सीविल अस्पताल में ऑपरेशन कर सके ऐसी सुविधा शुरू करने के लिए कामकाज शुरू किया गया है । राज्यभर की सीविल अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में प्राइवेट प्रेक्टिस करते डॉक्टर किराया देकर मरीजों की सर्जरी कर सकते हैं । इसके लिए पाइलट प्रॉजेक्ट के तौर पर सबसे पहले राजकोट की सीविल अस्पताल में यह सुविधा शुरू की जायेगी । इसके बाद सामान्य रूप से प्राइवेट बड़ी कॉर्पोरेट अस्पतालों में हाल में इस प्रकार की सुविधा दी जाती है । जो काफी महंगे होते है । उनकी पसंदगी के ही डॉक्टर द्वारा यही उपचार यदि सीविल में लिया जाए तो खर्च में मरीजों को काफी बड़ी राहत मिल सकती है । दूसरी तरफ प्राइवेट प्रेक्टिस करते सभी डॉक्टरों के पास अस्पताल और ऑपरेशन थियेटर की सुविधा उपलब्ध कराना संभव नहीं होता है । महंगे इन्वेस्टमेन्ट के बजाय डॉक्टरों को अपने मरीज को दो से तीन अस्पताल का विकल्प देते है । बजट के अनुसार मरीज अस्पताल की पसंदगी करते है और प्राइवेट डॉक्टर संबंधित अस्पताल में उन्होंने किए हुए टाइअप के अनुसार अन्य अस्पताल में मरीज को ऑपरेशन सहित की सभी सुविधा उपलब्ध कराते हैं । अधिकतर कॉर्पोरेट अस्पताल में प्रसिद्ध प्राइवेट डॉक्टर अपने मरीज को इस प्रकार से सर्जरी करके उपचार करते है और अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर का उपयोग करते है । राज्य की सभी सीविल अस्पताल में स्टाफ, ऑपरेशन थियेटर. ब्लेड सहित की सभी सुविधा प्राप्त होती है । लेकिन सीविल में अपनी पसंदगी के डॉक्टर उपचार नहीं करते होने की वजह से मरीज प्राइवेट अस्पताल की तरफ रुख करते है ।

Related posts

ખોવાયેલા 11 મોબાઇલ વિરમગામ રેલ્વે પોલીસે શોધીને માલીકને પરત કર્યા

aapnugujarat

ઇડર કોંગ્રેસનાં ઉમેદવારે પાસના સભ્યને આપ્યું રૂ.૧૧૧૦૦ નું કવર

aapnugujarat

सीट वाइज लाइव वेब कास्टिंग करने के लिए तैयारी

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1