Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

पक्षपात का आरोप लगाने वाला विपक्ष नायडू के साथ हुआ खड़ा

राज्य सभा के चेयरमैन वेंकैया नायडू पर पक्षपात का आरोप लगाने वाले विपक्ष का शुक्रवार को सदन में एक अलग ही रूप देखने को मिला । दरअसल, विपक्षी दल के नेता नायडू के खिलाफ एक सदस्य की फेसबुक टिप्पणी पर चेयरमैन के पक्ष में खड़े नजर आए । यह नाटकीय घटनाक्रम उस समय देखनो को मिला जब समाजवादी पार्टी के सांसद नरेश अग्रवाल ने चेयरमैन से किसी सदस्य द्वारा फेसबुक पर लिखी एक टिप्पणी पर बोलने की इजाजत मांगी । अग्रवाल ने कहा, हम सबको इस चेयर पर विश्वास है और हम सब इस चेयर का सम्मान भी करते है । फेसबुक पर इस सदन के एक माननीय सदस्य ने माननीय चेयर के लिए कुछ ऐे शब्द लिख दिए, जो शब्द संसदीय नहीं है । जो शब्द किसी प्रकार नहीं लिखे जाने चाहिए क्योंकि हम लोगों को पूरा अधिकार है कि चेयर हमसे कुछ भी कहें, हमें जो कहना है वह चेयर के कमरे में कहते है, लेकिन इस तरह फेसबुक और सोशल मीडिया पर लिखने से सदन की गरिमा गिरती है । मैं उस माननीय सदस्य से कहूंगा कि वह चेयरमैन से खेद प्रकट करें । चेयरमैन से माफी मांग लें । हम सब जानते हैं कि आपके पक्षपाती होने का सवाल ही नहीं उठता । हम सबको न्याय मिलता है यह मेरा पक्ष है । इसके बाद राज्य सभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, यह बहुत अफसोस की बात है कि इस तरह की जीचें फेसबुक पर आ जाएं । चाहे चेयर पर कोई भी हो इस तरह के आरोप नहीं लगने चाहिए । हम इस बात की पूरी निंदा करते है । सभी सदस्यों को इससे अलग करना चाहिए । किसी को सोशल मीडिया पर जाने की कोई जररूत नहीं है ।

Related posts

બ્લેક ફ્રાઈડે : સેંસેક્સમાં ૪૧૦ પોઇન્ટનો ઘટાડો

aapnugujarat

आडवाणी और सीएम कैप्टन को खालिस्तान आंतकी संगठन ने जान से मारने का पोस्टर किया जारी

editor

નીતિશને હું શું ગોળી મારું, જાતે મરી જશે : લાલુ યાદવ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1