Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

हाफिज ने कहा मुझे गिरफ्तार करके दिखाओ : पाकिस्तान सरकार को चुनौती दी

आतंकी संगठन जमात-उद दावा प्रमुख और मुंबई आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद ने सोमवार को पाकिस्तान सरकार को उसे अरेस्ट करने के लेकर चुनौती दी है । इसके साथ ही उसने यह दोहराया है कि वह कश्मीरी लोगों के हक की लड़ाई लगातार लड़ता रहेगा । सईद यहां एक रैली को संबोधित कर रहा था । इस रैली में उसने कहा, अगर पाकिस्तान सरकार उसे गिरफ्तार करना चाहती है, तो वह आए और मुझे गिरफ्तार करे लेकिन मुझे साल २०१८ को कश्मीरियों के लिए समर्पित करने से कोई नहीं रोक सकता । बता दें कि अमेरिका द्वारा हाल ही हाफिज सईद का नाम वैश्विक आतंकी सूची में शामिल किया गया है । उसने यहां कहा, अगर हम पर किसी ने दबाव बढ़ाने की कोशिश की, तो हम पहले से और ज्यादा मजबूत होंगे । इस मौके पर उसने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की भी आलोचना की । हाफिज ने कहा शरीफ ने कश्मीर के मुद्दे पर कोई भी स्टैंड नहीं लिया । उसने कहा, अगर उन्होंने कश्मीर की आजादी को लेकर कुछ किया होता, तो हम उन्हें दोबारा प्रधानमंत्री चुनने का प्रयास करते । सईद ने यह भी दावा किया कि अमेरिका और भारत के दबाव के चलते हमारी मीडिया कवरेज भी पाकिस्तान में बैन कर दी गई है ।
बता दें कि नवम्बर सईद को पाकिस्तान में उसके नजरबंद रखा गया था, उसके सिर पर १० मिलियन डॉलर का इनाम है । इस रैली में हाफिज ने पाकिस्तान सरकार से मांग की कि यह यूएन सुरक्षा परिषद की टीम को जमात-उद दावा और फलेह-ए-इंसानियत के केंद्रो का दौरा करने की इजाजत दे, ताकि उनके चैरिटी कार्यो को वे भी जान सकें । हाफिज ने कहा, हम इंटरनैशनल मॉनिटरिंग टीमों का अपने केंद्रो पर स्वागत करते है ।

Related posts

पाकिस्तान के थारपरकर में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़

aapnugujarat

पीएम खान कर्ज लेकर चला रहे देश

editor

अफगानिस्तान : राष्ट्रपति के कार्यालय में विस्फोट, 3 लोगों की मौत

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1