Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

पॉर्न क्रिप्टोकरंसी के सीईओ ने निवेशकों को लगाया चूना

पॉर्न की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए बनाई गई क्रिप्टोकरंसी का सीईओ कथित तौर पर निवेशकों का पैसा लेकर गायब हो गया है । न्यू यॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फैंटसी मार्केट के ४ निवेशकों ने दावा किया कि डिजिटल करंसी तैयार करने वाला जॉनाथन लुकास बार-बार गुजारिश करने के बाद भी उन्हें रिटर्न नहीं दिया । एक नाराज निवेशक ने बताया कि जॉनाथन लुकास ने उन्हें धोखा दिया और क्रिप्टोकरंसी लेकर भाग गया । उसने कहा कि लुकास ने दावा किया था कि वह २.५ करोड़़ डॉलर बनाना चाहता है । यह भी फैंटसी मनी टोकन्स या एफएम टोकन्स का इस्तेमाल पॉन की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए होता है । हालांकि अभी यह नहीं पता चल पाया है कि लुकास वास्तव में कितना पैसा लेकर भागा है । प्राइवेट चैट के दौरान वह निवेशकों को बताता था कि उसने पिछले साल सितम्बर में ४.४ मिलियन डॉलर कमाए है । एक निवेशक ने बताया कि वह उस समय दुखी हुआ जब पिछले साल सितम्बर में किए डॉलर के बराबर ही रिटर्न मिला । उसने कहा, तब से अब तक इस करंसी की वैल्यू ३ गुना बढ़ गई थी, उन्होंने मेरे बाकी के योगदान को अपने पास रखा और अंत में मेरा काफी पैसा चोरी कर लिया है । हाल ही में अमेरिकी सिक्यॉरिटीज ऐंड एक्सचेंज कमिशन ने निवेशकों को बिटकॉइन और अन्य क्रिप्टोकरंसी में निवेश करते समय सावधानी बरतने को कहा है ।

Related posts

ટાટા ગ્રૂપ સતત પાંચમા વર્ષે પણ દેશની બેસ્ટ બ્રાન્ડ

aapnugujarat

શેરબજારમાં ઉથલપાથલ જારી રહે તેવા સંકેતો

aapnugujarat

સેન્સેક્સમાં ૩૫૬ અંકનો ઘટાડો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1