Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अहमदाबाद में भीमा कोरेगांव मुद्दे पर दलितों की रैली

फिलहाल में ही महाराष्ट्र के पूना के पास के भीमा कोरेगांव की घटना को लेकर रविवार को अहमदाबाद में प्रदर्शन किया गया था । घटना के विरोध में जीवराज पार्क के पास स्थित एपीएमसी मार्केट में भीम सेना कार्यालय से एक रैली आयोजित की गई थी । जो वेजलपुर रेलवे फाटक के पास आकर पूरी की थी और यहां घटना की आलोचना की गई थी । इसके साथ दलितों पर हुए हमले के कारण वहां की फडणवीस सरकार को सस्पेन्ड करके राष्ट्रपति शासन की मांग की थी । भीमा कोरेगांव के दोषियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए, क्या दलित आदमी नहीं है, दलित मांग समानता, जातिवाद तोड़ोे देश को जोड़ो, संविधान बचाओ देश बचाओ, दलित एकता जिंदाबाद, भीमसेना जिंदाबाद बैनरों को लेकर एपीएमसी मार्केट से लेकर वेजलपुर फाटक पहुंचा था । जीवराज पार्क भीमसेना के प्रमुख मनीष सिसोदिया ने भीमा कोरेगांव की घटना की आलोचना की थी और बताया है कि, दोषियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और कड़ी सजा दी जाए । दलितों पर अत्याचार हो रहा है इसे खत्म करने के लिए सरकार कार्यवाही करे । महाराष्ट्र के दलितों के बड़े कार्यक्रम में व्यवस्था करने में विफल गई है इसके लिए तुरंत राष्ट्रपति शासन लगाया जाए और फडणवीस सरकार को सस्पेन्ड किया जाए ऐसी हमारी मांग है ।

Related posts

કાર ચોર ગેંગના સાગરિતોને પીછો કરી પકડી પડાયા : મહેસાણામાં ક્રાઇમબ્રાંચ-આરોપીઓ વચ્ચે ફાયરીંગ

aapnugujarat

પેપર લીક કેસ : આંતરરાજય ગેંગની સંડોવણીનો પર્દાફાશ

aapnugujarat

अहमदाबाद शहर में स्थित १.४५ लाख एलईडी के लिए ३३ करोड़ से अधिक की रकम खर्च होगी

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1