Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अहमदाबाद शहर में स्थित १.४५ लाख एलईडी के लिए ३३ करोड़ से अधिक की रकम खर्च होगी

अहमदाबाद शहर के विभिन्न क्षेत्रों में म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन द्वारा लगायी गई कुल मिलाकर १.४५ लाख सोडियम लाइट को अलग -अलग दौर में बदलकर इसके स्थान पर एलईडी लगाने के पीछे ३३ करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम का खर्च मंजूर करने के बारे में शुक्रवार को होनेवाली स्टेन्डिंग कमिटी के समक्ष प्रस्ताव को मंजूरी के लिए पेश किया गया है । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार अहमदाबाद शहर के विभिन्न क्षेत्रों में वर्ष १९८१ में पूर्व मेयर रफीयुद्दीन शेख द्वारा सोडियम लाइट लगाने का निर्णय किया गया था इसके बाद अब म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के लाइट विभाग द्वारा फिलहाल की परिस्थिति में शहर के विभिन्न छह जोन में स्थित १.४५ लाख से भी ज्यादा सोडियम लाइट के स्थान पर एलईडी लाइट लगाने की तैयारी शुरू की गई है । शुक्रवार को होनेवाली स्टेन्डिंग कमिटी के समक्ष मंजूरी के लिए रखे गये प्रस्ताव में अहमदाबाद शहर में जहां १५० वॉट की सोडियम लाइट कार्यरत है इसके स्थान पर ११० वॉट की एलईडी लगाने के लिए, जिन क्षेत्र में ७० वॉट की सोडियम लाइट फिलहाल कार्यरत है इसके बदल में ४५ वॉट की एलईडी और शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित सोसायटियों जहां १८ वॉट की एलईडी लगायी गई है इसके स्थान पर २४ वॉट की एलईडी लगाने के लिए मंजूरी मांगी गई है । विभाग की तरफ से जो प्रस्ताव स्टेन्डिंग कमिटी की मंजूरी के लिए रखा गया है इसमें फीलीप्स के पास से २८,००० नंग एलईडी प्रति एक नंग ७,७३९ रुपये की कीमत से १८,००० नंग एलईडी एक नंग के ५४९७ रुपये की कीमत से तथा ५००० नंग एलईडी प्रति एक नंग ३८३७ रुपये की कीमत से खरीदने की मंजूरी मांगी गई है । कुल मिलाकर अहमदाबाद शहर के सभी क्षेत्रों में एलईडी कार्यरत करने के पीछे ३३ करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम खर्च करने के लिए स्टेन्डिंग कमिटी की मंजूरी मांगी गई है । शहर के मेयर गौतम शाह ने इस बारे में प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि, इस वर्ष के अंत तक में अहमदाबाद शहर को १०० फीसदी एलईडी लाइट से शामिल किया जाएगा ।

Related posts

राज्यभर में सब्जी की कीमत में ४० फीसदी वृद्धि

aapnugujarat

વડોદરા ડેન્ગ્યુના ભરડામાં

aapnugujarat

હાંસોલ વિસ્તારમાં પુત્રીની ફી ભરવા પહોંચેલા પિતાએ ૮૦ હજાર ગુમાવ્યા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1