Aapnu Gujarat
ગુજરાત

जीतु वाघाणी को केबिनेट में जगह मिलने की संभावना

गुजरात विधानसभा चुनाव के बाद नई सरकार बनाने की कवायद शुरु हो चुकी है । मुख्यमंत्री के तौर पर विजय रुपाणी को जारी रखने का और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल को जारी रखने का फैसला किया गया है । विधानसभा चुनाव के बाद एसी अटकले भी चल रही की जीतु वाघाणी को गुजरात केबिनेट में जगह दी जाएगी । जिसके चलते बीजेपी पार्टी के गुजरात युनिट के प्रमुख के तौर पर अन्य किसी का चुनाव कर सकती है । अन्य कुछ लोगों को भी बदला जा सकता है । मिली जानकारी के मुताबिक जीतु वाघाणी को राज्य केबिनेट में मंत्री के तौर पर शामिल किया जा सकता है । यदि जीतु वाघाणी को केबिनेट में जगह नही मिलती है तो साल २०१९ में लोकसभा चुनाव तक राज्य पार्टी के प्रमुख के तौर पर रह सकते है । हाल ही में हुए गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान वाघाणी ने भावनगर पश्चिम बैठक पर से चुनाव में जीत हासिल की थी । वाघाणी ने २७१८५ मतों से जीत दर्ज की थी । मिली जानकारी के मुताबिक केबिनेट रेंक के मंत्री अथवा तो राज्य मंत्री के तौर पर शपथ ले सकते है । सुनौतिया होने के बावजुद वाघाणी ने भी गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान पुरी ताकत झोंक दी थी । अगस्त २०१६ में राज्य बीजेपी के सबसे युवा प्रमुख के तौर पर जीतु वाघाणी की पसंदगी की गई थी । विजय रुपाणी उस समय गुजरात के मुख्यमंत्री बनाए गए थे । बीजेपी के सबसे युवा प्रमुख के तौर पर पसंदगी होने के बाद जीतु वाघाणी चर्चा में आए थे । पाटीदार अनामत आंदोलन के दौरान बीजेपी सरकरा को बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़़ा था । जीतु वाघाणी ने बताया कि वह एक कार्यकर्ता के तौर पर है । कोई भी जिम्मेदारी लेने के लिए भी तैयार है ।

Related posts

કેટલ ફ્રી અમદાવાદ બનાવવા બધી ગાયો-ભેંસોને ચિપ હશે

aapnugujarat

शहर में बारिश पर ब्रेक के बाद चारोतरफ गंदगी फैली

aapnugujarat

મેલેરીયા વિરોધી જુન માસ ઉજવણી અંતર્ગત વિરમગામમાં પપેટ શો દ્વારા જનજાગૃતિ કરવામાં આવી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1