Aapnu Gujarat
ગુજરાત

२५ दिसम्बर को शपथ ले सकती क्च।क्क की नई सरकार

गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की नई सरकार २५ दिसम्बर को शपथ ग्रहण कर सकती है । बीजेपी सुत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी । इस बीच बीजेपी नेतृत्व इस बात पर मंथन कर रहा है कि राज्य में किसे मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंपी जाए । सुत्रों ने बताया कि २५ दिसम्बर को शपथ-ग्रहण हो सकता है, क्योंकि वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन है । साल २०१२ के चुनावों के बाद नरेंद्र मोदी ने चौथी बार २५ दिसम्बर को ही शपथ ग्रहण किया था । बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रचार अभियान के दौरान ऐलान किया था कि पार्टी मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल की अगुवाई में चुनाव लड़ रही है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव में पार्टी के प्रमुख चेहरा हैं । सुत्रों ने बताया, इस बार जीत के बहुत कम अंतर के कारण पार्टी नेतृत्व मुख्यमंत्री बदलने पर विचार कर सकता है । उन्होंने कहा कि मोदी और पार्टी का केंद्रीय संसदीय बोर्ड अंतिम फैसला करेगा । यह पूछे जाने पर कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर रुपाणी ने पत्रकारों को बताया, बीजेपी ने इस बार गुजरात में मेरे चेहरे के साथ चुनाव लड़ा, लेकिन पार्टी का संसदीय बोर्ड ही अंतिम फैसला करेगा । राज्य की १८२ सदस्यों वाली सीट पर संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को ९९ बजकि कांग्रेस एवं इसके सहयोगियों को ८० सीटें मिली । सुत्रों ने बताया कि २५ दिसम्बर को शपथ-ग्रहण हो सकता है, क्योंकि वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन है । साल २०१२ के चुनावों के बाद नरेंद्र मोदी ने चौथी बार २५ दिसम्बर को ही शपथ ग्रहण किया था । गुजरात के मुख्य सचिव जे एन सिंह ने मंगलवार को अहमदाबाद में सरदार पटेल स्टेडियम का निरीक्षण किया, जहां शपथ-ग्रहण समारोह आयोजित होने की संभावना है । उन्होंने कहा, हम स्टेडियम के निरीक्षण के लिए यहां आए है, क्योंकि यहां शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है ।

 

Related posts

રાજ્યમાં ઓક્સિજનની અછતથી એક પણ મોત થયું નથી : રૂપાણી

editor

અમિત શાહના રોડ શોને લઇ તૈયારી હાથ ધરાઈ

aapnugujarat

હીરા કારખાનામાં પાંચમીથી દિવાળી રજાની જાહેરાત થઇ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1