Aapnu Gujarat
ગુજરાત

राज्य में आतंकवादियों द्वारा लोन वुल्फ अटेक की दहशत

विधानसभा के दूसरे चरण को चुनाव को लेकर कुछ ही दिन बाकी रहे है तब राज्य में आतंकी हमले हो ऐसी इनपुट इन्टेलिजन्ट ब्यूरों को मिलने पर सुरक्षा एजेन्सी सक्रिय हो गई है । आईबी के सूत्रों ने बताया है कि आतंकियों ने लोन वुल्फ अटेक करने की फिराक में है । आतंकी हमले की वजह से अहमदाबाद सहित राज्य के कई क्षेत्रों में पुलिस का बंदोबस्त किया गया है । शहर के कालुपूर रेलवे स्टेशन, एसटी बस स्टेन्ड तथा एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था की गई है तो दूसरी तरफ सार्वजनिक जगहों पर तथा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में कोई घटना नहीं हो इसके लिए पुलिस और एसआरपी का बंदोबस्त करके चेकिंग शुरू किया गया है । विधानसभा चुनाव में आतंकियों ने लोन वुल्फ अटेक करे ऐसे इनपुट आईबी को मिलने पर हाई अलर्ट किया गया है । जिसे लेकर धार्मिक स्थलों, मॉल, हेरिटेज जगहों तथा सभी जगहों पर आईबी द्वारा हाई अलर्ट किया गया है । अहमदाबाद के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट तथा एसटी बस स्टेन्ड पर चेकिंग तथा कड़ा बंदोबस्त किया गया है तब गुजरात के धाम सोमनाथ, अंबाजी, अक्षरधाम जैसे स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है । अहमदाबाद के कालुपूर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ तथा जीआरपी के जवानों ने चेकिंग शुरू किया है । एयरपोर्ट पर भी सीआरपीएफ और पुलिस ने चेकिंग शुरू कर दिया है । पुलिस सूत्रों के बताये अनुसार तुरंत शहर की सभी होटल और गेस्ट हाउस पर चेकिंग शुरू किया गया है । अहमदाबाद में एन्ट्री करने के सभी हाईवे पर बंदोबस्त किया गया है । क्राइम ब्रांच तथा एटीएस के अधिकारियों ने आईबी ने दिए इनपुट के आधार पर शंकास्पद गतिविधि और कई असामाजिक तत्व जो स्लीपर सेल एक्टिव कर सकते है इस पर नजर रखने का शुरू कर दिया है । उल्लेखनीय है कि वर्ष २००८ में हुए सीरियल बम ब्लास्ट के मास्टर माइन्ड और अहमदाबाद का निवासी तौसिफखान पठाण सहित तीन आतंकियों को बिहार एटीएस द्वारा दो महीन पहले गिरफ्तार किया गया था ।

Related posts

गुजरात चुनाव दिसम्बर में आयोजित होगेः चुनाव आयोग का संकेत

aapnugujarat

ગુજરાત ચૂંટણી : મહિલા ઉમેદવારની સંખ્યામાં ૩૩ ટકા સુધી ઘટાડો

aapnugujarat

गुजरात में तीन दिन मूसलाधार बारिश होने की चेतावनी दी गई 

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1