Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गुजरात : बीजेपी के मतो में लगातार बढ़ौतरी हुई है : जगदीश भावसार

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और राजनितीज्ञ जगदीश भावसार ने आज बताया कि भाजपा की गुजरात विधानसभा चुनाव की रणनिती असरकारक है । चुनाव रणनिती के बारे में पुछे जाने पर उन्होंने बताया कि बीजेपी प्रचार में, व्यवस्था में, उम्मीदवार की सुची घोषित करने में नंबर १ है । चुनाव में भी नंबर १ रहेंगी । भावसार ने १५० प्लस के साथ महा विजय के संकल्प के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि भाजपा का जनाधार, मतो की हिस्सेधारी लगातार बढ़ी है । मत फिसदी में बढ़ोतरी हुई है । उन्होंने कहा कि साल २००७ में बीजेपी को ४९.१२ फीसदी मत मिले थे । साल २०१२ में ४७.८५ फीसदी मत मिले थे । इसी तरह २०१४ लोकसभा चुनाव में बीजेपी को ५९.०५ फीसदी मत मिले थे । २०१४ के लोकसभा चुनाव में १८२ लोकसभा क्षेत्रो में १६५ में बीजेपी ने कांग्रेस से अधिक मत जिते थे । ४४ बैठको पर बीजेपी के कभी भी हार नहीं हुई है । ७९ बैठको पर बीजेपी ने ५ से अधिक बार जीत दर्ज कि है । ६१ सीट पर बीजेपी ३ से ४ बार जीती है । इस तरह १५४ जीतनी सीटों पर बीजेपी की स्थिति मजबुत है । दुसरी और कांग्रेस पार्टी तुट चुकी है । कांग्रेस के दिग्गज नेता शंकरसिंह वाघेला अलग पार्टी बना चुके है । गुजरात सरकार के काम, बीजेपी की संगठन शक्ति, बीजेपी की केंद्र सरकार के प्रजालक्षी कार्य, गुजरात के गौरव समान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नैतृत्व बीजेपी को जीत दिलाएगा । उन्होंने दावा किया कि जातिवाद के खिलाफ राष्ट्रवाद की जीत होगी । उन्होंने बताया कि गुजरात राज्य की स्थापना होने के बाद गुजरात में कांग्रेस का शासन था । बाबुभाई जशभाई पटेल की जनता मोरचा सरकार के बाद कांग्रेस पार्टी का प्रभुत्व रहा । १९८० से १९९० के दौरान गुजरात की राजनिती में आंदोलन, आराजकता, अंशाति का वातावरण था । इन सभी के खिलाफ १९९० के चुनाव में समाज ने नाराजगी देखी गई थी । यह नाराजगी के खिलाफ विरोध पक्षो एक हुए और चुनाव हुए । समाज के हित रखने वाले लोगो ने कांग्रेस को सत्ता पर आने रोक ने के लिए बीजेपी और जनतादल को एक होने पर मजबुत किया । १९९० के चुनाव में बीजेपी और जनतादल को ६७ और ७० सीटे मिली । गुजरात में १९९० के बाद कांग्रेस पार्टी सीधे तौर सत्ता पर नहीं आई है । साल १९९५ में भाजपा ने ११७ बैठको के साथ जीत दर्ज कि थी और केशुभाई पटेल की सरकार बनी थी । केशुभाई की सरकार को उस समय अस्थिर किया गया ।

Related posts

સુરત પોલીસને હવે મળશે દર અઠવાડિયે વિકલી ઓફ

aapnugujarat

લુણાવાડા તાલુકાના લુણાવાડા : ગઢ ગામમાં ૩ વાઘ દેખાયાનોે દાવો

aapnugujarat

વડોદરામાં માતાએ જ પોતાની સગીર પુત્રીને મોતને ઘાટ ઉતારી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1