Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गुजरात : उद्धव ठाकरे समेत प्रचारक पहुंचेगे

गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर गर्मी बढ़ रही है । गुजरात में सभी पार्टीओं ने अपनी अपनी ताकत लगा दी है । शिव सेना भी सक्रिय है । हिन्दुतत्व के मुद्दे को लेकर शिव सेना गुजरात में सक्रिय बन चुकी है । शिव सेना ने ही पहले ही बता दे है कि वह उम्मीदवारो को गुजरात चुनाव में उतारेगी । शिव सेना के उम्मीदवारो के प्रचार के लिए अगले दिनो में शिव सेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, उनके पुत्र आदित्य ठाकरे समेत पार्टी के १५ से २० स्टार प्रचारक गुजरात पहुंचेगे । शिव सेना की और से इस बारे में औपचारिक जानकारी चुनाव आयोग को दी जा चुकी है । विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के अलावा शिव सेना और अन्य पार्टिया मेदान में है । उल्लेखनीय है कि बीजेपी के पूर्व विधायक और बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय हरिश भट्ट विधिवत रुप से शिव सेना में शामिल हो चुके है । हरिश भट्ट साल २००२ के चुनाव में भारी चर्चा में रहे थे । हिन्दुत्व के चेहरे के रुप में उनकी पहचान हो चुकी है । गुजरात के चुनावी रण का ऐलान हो चुका है । चुनाव आयोग ने २५ अक्टूबर के दिन गुजरात में विधानसभा की १८२ सीटों पर चुनावों के लिए तारीखों की घोषणा कर दी थी । गुजरात विधानसभा चुनाव दो चरणों में कराए जाएंगे । पहले चरण का चुनाव ९ दिसंबर (८९ विधानसभा सीटों के लिए), जबकि दुसरे चरण का चुनाव १४ दिसंबर (९३ विधानसभा सीटों के लिए) को होगा । गुजरात और हिमाचल प्रदेश, दोनों जगह वोटों की गिनती १८ दिसंबर को होगी । गुजरात चुनावों में इस बार ५०,१२८ पोलिंग बुथ बनाए गए है । गोवा के बाद हिमाचल और गुजरात ऐसे राज्य होंगे जहां चुनावों में शतप्रतिशत वीवीपैट मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा । जबकि कार्यकरो में भारे उत्साह दिख रहा है । मुख्य चुनाव आयुक्त एके जोती ने गुजरात चुनावों की तारीखों की घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश में शतप्रतिशत स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराए जाएंगे । वीवीपैट के अलावा गुजरात चुनावों में कुछ खास कदम उठाए जा रहे है । इसमें चुनावो पर नजर बनाए रखने से लेकर पेमेंट तक में आईटी का इस्तेमाल किया जाएगा । लोगों की सुविधा के लिए एक मोबाइल ऐप होगा, जिसपर चुनाव से जुडी शिकायतें की जा सकेंगी ।
उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों के लिए भी एक सुविधा ऐप होगा । इसके अलावा चुनावों के दौरान एक ई एटलस भी रहेगा, जिसपर रियल टाइम अपडेट्‌स मिलेंगे । कैंडिडेट ऐफिडिवेट में कोई भी फोम ब्लैंक नहीं छोडेगा । अगर ऐसा होता है तो एक बार उम्मीदवार को आयोग से नोटिस मिलेगा ।

Related posts

જનતાની સમસ્યા માટે ગૃહમાં કોંગ્રેસ આક્રમક દેખાવો કરશે : ધાનાણી

aapnugujarat

સોલા ભાગવત ખાતે શ્રીમદ્‌ ભાગવત્‌ સપ્તાહનું આયોજન : ૨૨મી જાન્યુઆરીએ કૃષ્ણ જન્મોત્સવની ઉજવણી

aapnugujarat

બાપુના જવાથી કોંગીને બહુ મોટુ નુકસાન થશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1