Aapnu Gujarat
Uncategorized

अब साऊदी किंग अगले हफ्ते बेटे को गद्दी सौंपेंगे

सऊदी अरब के जल्द ही अपने बेटे और उत्तराधिकारी को गद्दी सौंपने की घोेषणा कर सकते है । देश के शाही परिवार के एक करीबी सुत्र ने बताया कि अगले हफ्ते प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान देश के नए किंग बन जाएंगे । ३२ साल के प्रिंस सलमान की सत्ता पर पकड़़ मजबुत होने का यह अंतिम कदम होगा । हाल ही में उन्होंने भ्रष्टाचार के मामले में ४० से ज्यादा प्रिंस और मंत्रियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया था । सुत्रे ने कहा कि किंग सलमान अब रस्मी तौर पर देश के प्रमुख रहेंगे पर आधिकारिक रूप से देश की सत्ता उनके बेटे के हाथों में आ जाएगी, जिन्हें एमबीएस भी कहा जाता है । सुत्र ने कहा, अगर सब ठीक रहा तो किंग सलमान अपने बेटे एमबीएस को सऊदी अरब का किंग नियुक्त करने की घोषणा जल्द कर देंगे । किंग सलमान इसके बाद इंग्लैड की महारानी के जैसी भूमिका में आ जाएंगे । वह केवल पवित्र धार्मिक स्थलों के संरक्षक रहेंगे । किंग बनने के बाद प्रिंस सलमान ईरान पर अपना फोकस करेंगे जिसके साथ लंबे समय से सऊदी अरब की शत्रुता चली आ रही है । आशंका जताई जा रही है कि सैन्य कार्रवाई भी की जा सकती है । यहीं, नहीं, नए सऊदी किंग शिया आतंकी संगठन हिज्बुल्ला को तबाह करने के लिए इजरायली सेना से सहयोग बढ़ा सकते है । अगर इजरायल राजी हुआ तो एमबीएस अरबों डॉलर की सीधी वित्तीय मदद भी दे सकते है । सुत्रे ने कहा कि एमबीएस इजरायल के बगैर लेबनान में हिज्बुल्ला से मुकाबला नहीं करेंगे । प्लान बी सीरिया में हिज्बुल्ला को शिकस्त देने का है । पिछले महीने लेबनान के पीएम ने सऊदी यात्रा के दौरान इस्तीफे की घोषणा की थी, जिसे सऊदी के दबाव में उठाया गया कदम बताया गया ।

Related posts

રાજકોટમાં પ્રતિબંધિત પબજી ગેમ રમતા ૧૦ની ધરપકડ

aapnugujarat

ભાવનગર શહેર ભાજપ પ્રમુખ તરીકે રાજીવ પંડ્યાની નિમણૂંક

editor

पीएम के गुजरात दौरे के विरोध में हार्दिक ने कराया मुंडन

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1