Aapnu Gujarat
ગુજરાત

आधार को स्विस बेंक के खातों से कब जोडा जाएगा : हार्दिक पटेल ने तंज कसा

आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से जोड़ने के सरकार के फैसले पर गुजरात में पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने तंज कसा है । टि्‌वटर पर हार्दिक ने लिखा है, मैं सोच रहा हूं कि आधार कार्ड को स्विस बैंक के खातों से कब जोड़ा जाएगा । हार्दिक ने ट्‌वीट किया, सुरेंद्रनगर में आरक्षण, किसान और बेरोजगार के मुद्दे पर लाखों लोगों की मौजुदगी मुझेे लड़ाई को मजबुती से चलाने के लिए मजबुर करती है । लोगो में सरकार के खिलाफ बहुत गुस्सा है । यह लोग मेरे साथ नहीं, मुद्दो की लड़ाई के साथ है । यह लोग मेरे साथ नहीं, मुद्दो की लड़ाई के साथ है । में सोच रहा हू कि आधार कार्ड स्विस बैंक के खातों से कब जोड़ा जाएगा । पटेल का कहना है कि आधार कार्ड को मोबाइल और बैंक अकाउंट से जोड़ने को अनिवार्य बनाकर बेरोजगारी जैसे अहम मुद्दे से लोगों का ध्यान भटका रही है । दरअसल गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ हार्दिक पटेल मैदान में पुरी तरह उत्तर आए है । कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ कथित मुलाकात और अन्य कांग्रेसी नेताओं के साथ मीटिंग से इसके संकेत भी मिल रहे है । गौरतलब है कि हार्दिक ने यह ट्‌वीट ब्लैक मनी को लेकर बड़ा खुलासा होने से कुछ घंटे पहले किया है । यह खुलासा जर्मनी के जीटोयचे साइटुंग नामक उसी अखबार ने किया है जिसने १८ महीने पहले पनामा पेपर्स का खुलासा किया था । ९६ मीडिया ओर्गेनाइजेशन के साथ इंटरनैशनल कॉन्सोर्टियम ओफ इंवेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्‌स ने पैराडाइज पेपर्स नामक दस्तावेजों की छानबीन की है ।

Related posts

गुजरात में बढ़े अपराध

aapnugujarat

15થી વધુ અજાણ્યા ઇસમો જબરદસ્તી સેનેટાઈઝીંગના બહાને ઘરોમાં ઘૂસ્યાં નડિયાદ શહેરના પશ્ચિમ વિસ્તારના લોકોમાં ધોળા દિવસે ભયનો માહોલ પાલિકાએ કોઇ સ્ટાફ મોકલ્યો ન હોવાની જાણ થતાં સ્થાનિકોની પોલીસને રજૂઆત

aapnugujarat

તાલુકા હેલ્થ ઓફિસ વિરમગામ દ્વારા વિદ્યાર્થીઓને વાહક જન્ય રોગ નિયંત્રણ અંગે માહિતી અપાઈ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1