Aapnu Gujarat
ગુજરાત

पद्मावती फिल्म की रिलिज का मामला गुजरात हाईकोर्ट में 

लोगप्रिय फिल्म निर्देशक संजय लीला की पद्मावती फिल्म को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है । पद्मावती फिल्म की रिलीज को लेकर अब मामला गुजरात हाईकोर्ट में पहुंच चुका है । फिल्म की रिलीज को रोकने के लिए गुजरात हाईकोर्ट ने अपील दायर की गई है । राष्ट्रीय राजपुत करणी सेना के प्रमुख राजेन्द्रसिंह ्रराज शेखावत ने पीआईएल दायर कर रानी पद्मावती के पात्रों को गलत तरीके से प्रस्तुत करने का आरोप लगाया है । गुजरात हाईकोर्ट ने महत्वपूर्ण अरजी करने के बाद इस मामले में अगल कुछ दिनों में सुनवाई होने की सभावना है । राष्ट्रीय करणी सेना के प्रमुख राजेन्द्रसिंह ने अपनी अरजी में पक्षकार के रुप में केन्द्र सरकार, राज्य सरकार के सुचना और प्रद्योगी मंत्रालय को दर्शाया है । शेखावत ने अपनी अरजी में दावा किया है की रानी पद्मावती की कहानी १३वीं और १४वीं सदी की है । रानी पद्मावत राज्य की रानी थी । दिल्ली सल्तनत के राजा अलाउदीन खिलजीने साल १३०३ में चितोगढ़ पर हमला किया था । लेकिन उसका कारण पद्मावती नहीं था । फिल्म में पद्मावती के पात्र को अलग तरीके से दर्शाया गया है । राजपूत, छत्रिय समाज के लोगो ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है । इतिहास की वास्तविकता को गलत तरीके से प्रस्तुत किए जाने के प्रयास किए गये है । रानी पद्मावती और हिंदु राजपूत समाज की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के प्रयास किए गये है । फिल्म में से बहुत से सीन को दुर करने की मांग की गई है ।

Related posts

બહેરામપુરા વિસ્તારમાં ચાર મહિનામાં ડેન્ગ્યુના દસ કેસ

aapnugujarat

મોદીની કેશુબાપા-વાઘેલા સાથે હાથ મિલાવીને ચર્ચા

aapnugujarat

દાઉદી વ્હોરાના સૈયદનાના ઉત્તરાધિકાર કેસની સુનાવણી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1