Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गुजरात सिर्फ बीजेपी का नहीं है : हार्दिक पटेल

गुजरात विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद अब हार्दिक पटेल भी चुनाव प्रचार में लग गए है । कांग्रेस पार्टी के प्रति हार्दिक पटेल का लगाव अब भी दिख रहा है । पाटीदार समुदाय लोगो को अनामत देने के मामले में कांग्रेस ने कोई बड़ी जानकारी या आश्वासन नहीं दिया है । किन्तु हार्दिक पटेल अब भी कांग्रसे पर विश्वास रख कर चल रहे है । हार्दिक पटेल ने आज फिर एक बार कांग्रेस पार्टी को अल्टिमेेटम दिया । एक और कांग्रेस पार्टी के साथ अल्पेश ठाकोर और जिग्नेश मेवानी जुड चुके है । दुसरी और हार्दिक पटेल को मनाने के सभी प्रयास कांग्रेस पार्टी की और किए जा रहे है । राहुल गांधी खुद उस मामले में आगे आए है । हार्दिक पटेल ने आज बीजेपी पर फिर एक बार हमला बोला । हार्दिक ने कहा कि गुजरात सिर्फ बीजेपी का नही है । हार्दिक पटेल ने विश्व उमिया फाउन्डेशन समेत ६ पाटीदार संस्थाओं के लिडरो की और से किए गए विरोध को भी नजर अंदाज कर दिया । उन्होंने कहा की पाटीदार की दो ही संस्था है । जिसमें एक खोडलधाम और दुसरी उमिया धाम संस्था है । दोनो संस्थोंओं के प्रमुख ने आरक्षण की मांग को जायज ठहराया है । दुसरी और कांग्रेस के उपाध्याक्ष राहुल गांधी ने आज सुरत के वराछा इलाके में जन सभा की । पाटीदारों को समर्थन हासिल करने के सभी प्रयास राहुल इन दिनों कर रहे है ।

Related posts

ओढव हत्या : दो लोगो को गिरफ्तार करने में सफलता

aapnugujarat

ડભોઈ નગરમાં શ્રી. ડી.એમ. નારીયાવાળા આયુવેર્દિક હોસ્પિટલ ખાતે આયુવેર્દિક ઉકાળાનું વિતરણ

editor

३२ आरटीओ कचहरी में वाहन ४.० सोफ्टवेयर का अमलीकरण

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1