Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गुजरात : पूर्व पूलिसकर्मी बीजेपी के टिकट के इच्छुक

गुजरात में जैसे चुनाव नजदीक आता जा रहा है, राजनीति भी अलग अलग रुप लेती जा रही है । अब राज्य के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट पुलिसकर्मी भी चुनावी समर में ताल ठोंकने की तैयारी कर रहे है । फेक एनकाउंटर के मामलों के आरोपी ३ पुलिसकर्मीयों- डी जी वंजारा, एन के अमीन तथा तरुण बरोट ने बीजेपी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है । इशरत जहां एनकाउंटर केस के आरोपी तरुण बरोट ने बापूनगर से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है । वह रेलवे के डेप्युटी एसपी के पद से रिटायर हुए है । उन्होंने कहा, मुझे समाज की सेवा करने में खुशी होगी । तरुण ने इशरत जहां और सादिक जमाल के एनकाउंटर केस में ३ साल जेल में गुजारे है । वहीं अमीन की निगाहें अहमदाबाद की असरवा सीट पर लगी हुई है । उन्होंने बीजेपी नेतृत्व के समक्ष अपनी इच्छा जाहिर कर दी है, लेकिन पार्टी ने अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है । ७ साल की जेल के बाद २०१५ में रिहा हुए अमीन ने कहा, मैं डॉक्टर और पुलिस के तौर पर लोगों की सेवा कर चुका हूं । मेरा झुकाव राजनीति की तरफ भी है । मौका मिलने पर मैं चुनाव लडूंगा । वहीं सोहराबुद्दीन शेख एनकाउंटर केस के आरोप में ८ साल जेल में रहे डी जी वंजारा ने भी चुनाव लड़ने की इच्छा जताते हुए कहा कि राजनीति उनके लिए कोई अछूत नहीं है । सीबीआई कोर्ट द्वारा गुजरात में दोबारा आने की इजाजत मिलने के बाद २०१६ में वह राज्य में लौट आए थे । गुजरात बीजेपी चीफ जीतु वघानी ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा, हमें पार्टी वर्कर्स और समाज के विभिन्न हिस्सों से टिकट के आवेदन प्राप्त हुए है । पार्टी का शीर्ष नेतृत्व ही प्रत्याशियों के चयन को लेकर फैसला करेंगा ।

Related posts

સમગ્ર ગુજરાતમાં સ્વાઈન ફ્લુના વધુ ૩૧ કેસો સપાટી પર આવ્યા

aapnugujarat

करणी सेना गांधीनगर में महारैली करेगी

aapnugujarat

गुजरात : अमित शाह आज भी प्रचार में व्यस्त ही रहेंगे

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1