Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गलत केस में फंसाने की धमकी देकर रिश्वत लेते दो होमगार्ड पकड़े गये

शहर के पालडी क्षेत्र में शारदा मंदिर के पास मानव सेवा ट्रस्ट के अनाज वितरण के कार्यक्रम के दौरान सेवा देनेवाली एक महिला ने खाकी कपडा पहने होने से दो होमगार्ड जवानों ने होमगार्ड के पास कराते हो और गलत केस में फंसा देने की धमकी देकर मेरी मानव सेवा ट्रस्ट के ट्रस्टी के पास से रिश्वत लेने का प्रयास किया गया था । हालांकि ट्रस्टी ने पालडी पुलिस को जानकारी देने पर पुलिस ने तुरंत आकर दोनों होमगार्ड जवानों को पकड़ लिया था । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार, लांभा गाम में वृद्धाश्रम वाले मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा हर वर्ष दीपावली पर बुजुर्ग, नेत्रहीन, विधवा औरतों को निःशुल्क में अनाज वितरण किया जाता है । रविवार को पालडी क्षेत्र में शारदा मंदिर के पास अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के खुले प्लोट में चल रहे यह अनाज वितरण कार्यक्रम के दौरान राजश्रीबहन पाठक नाम की महिला खाकी कपडे पहनकर सेवा कर रही थी तब भीखाभाई त्रिकमभाई सोलंकी और अशोकभाई नाथालाल मकवाणा नाम के दो होमगार्ड जवान वहां आये थे और यह महिला होमगार्ड है और होमगार्ड के पास आप काम कराते हो यह कहा गया था और १५०० रुपये की मांग की थी । जिसकी वजह से राजश्रीबहन ने ट्रस्ट के ट्रस्टी संदीपभाई शाह को बुलाया था । संदीपभाई ने पैसे देने से इन्कार करने पर दोनों होमगार्ड जवान नाराज हो गये थे । जिसकी वजह से संदीपभाई ने पालडी पुलिस को जानकारी देने पर पुलिस ने वहां आकर दोनों रिश्वतखोर होमगार्ड को पकड़ लिया गया था ।

Related posts

મસ્જિદના લાઉડસ્પીકર પર 10 મિનિટ અઝાન ચાલે તેને ઘોંઘાટ ન કહેવાય : GUJARAT HIGH GOURT

aapnugujarat

વિરમગામ તાલુકા પંચાયતની ૧૫-થોરીથંભા બેઠક પર ભગવો લહેરાયો

aapnugujarat

વડોદરાના ફતેપુરા ખાતે કોમી હિંસા : સામ સામે પથ્થરમારો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1