Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अहमदाबाद शहर में मलेरिया-जहरीले मलेरिया के १६ दिन में ८५० से अधिक केस

अहमदाबाद शहर में पिछले कई दिनों से देखने मिल रहे बादलछाए मौसम के बीच अहमदाबाद शहर में मच्छरजनीत बिमारियों के केस में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही हैं । जिसमें यह महिने के १६ दिन के अंदर मलेरिया और जहरीली मलेरिया के ८५० केस दर्ज किए गए है । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार अहमदाबाद शहर में इस वर्ष जून महीने से अभी तक में ४१ इंच के अलावा बारिश हो चुकी है इसके अलावा बारिश हुई है इसके साथ ही अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के वहीवटी प्रशासन द्वारा शहर में मक्खीजनित महामारी को नियंत्रण में लेने के लिए की जाती कार्यवाही की बड़ी बातें की जा रही है । फिर भी शहर में मक्खीजनित महामारी की परिस्थिति में कोई सुधार देखने को नहीं मिल रहा है अहमदाबाद शहर में यह महीने की शुरूआत से १६ दिन के अंदर मक्खीजनित ऐसी मलेरिया के कुल मिलाकर ७११ केस दर्ज किए गए है । इसके साथ ही जहरीली मलेरिया के इसी समय अवधि में कुल मिलाकर १४२ केस दर्ज किए गए है । अहमदाबाद में सामान्य संजोगों में नवंबर महीने से देखने को मिलता डेन्ग्यू के केस अभी से ही देखने को मिल रहा है । शहर में डेन्ग्यू के १६ दिन में कुल २२ केस दर्ज किए गए है । अहमदाबाद शहर में पिछले छह महीने से ज्यादा समय से विभिन्न क्षेत्रों में पानी प्रदूषित आ रहे होने की शिकायत म्युनिसिपल कमिशनर तक की गई है । म्युनिसिपल कमिशनर ने भी अक्सर आयोजित की जाती रिव्यू मीटिंगों में इंजीनियर तथा हेल्थ विभाग के अधिकारियों को इस मामले को गंभीरता से लेकर जहां भी प्रदूषण हो वहां तुरंत निराकरण लाने के लिए सूचना दी है फिर भी शिकायतों का निराकरण समय पर नहीं होता है जिसे लेकर अहमदाबाद शहर में यह महीने की शुरूआत से १६ सितम्बर तक में उल्टी-दस्त के कुल २३२ केस दर्ज किए गए है । इसके अलावा पीलिया के १३० केस दर्ज किए गए है । जबकि जलजनित ऐसी टाइफाइड के कुल १११ केस दर्ज किए गए है ।

Related posts

એસટીમાં કડંકટરોની ભરતી પ્રક્રિયા સામે હાઇકોર્ટનો સ્ટે

aapnugujarat

અમદાવાદ-વારાણસી વચ્ચે વિશેષ સાપ્તાહિક ટ્રેન રહેશે

aapnugujarat

દિવાળી પહેલાં પોલીસતંત્રમાં થઈ શકે છે ફેરફારો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1