Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

सोशल नेटवर्किंग साइटों को खंगालेंगे टैक्स के अधिकारी

अगर आपने इंस्टाग्राम पर अगर अपनी लग्जरी गाड़ी का फोटो डाला है, या फिर फेसबुक पर महंगी घड़ी की तस्वीर अपलोड की है, तो आयकर अधिकारी आपके घर का दरवाजा खटखटा सकते है । आयकर विभाग ने अगले महीने से कालेधन का पता लगाने के लिए सोशल नेटवर्किंग को खंगालने का फैसला किया है । आयकर विभाग अगले महीने से प्रोजेक्ट इनसाइट शुरु करने जा रहा है । इस विशेष प्रोजेक्ट के तहत विभाग बडे पैमाने पर डेटा विश्लेषण और सोशल साइटों पर मौजुद सुचनाओं को मिलाएगा जिससे किसी व्यक्ति के खर्च के तरीके और घोषित आमदनी के बीच अंतर का पता लगाया जा सके । एक अधिकारी ने कहा कि आयकर विभाग टैक्स चोरी और काले धन को पकडने के लिए आप घोषणा और खर्च के तरीके में अंतर का विश्लेषण करेगा । किसी व्यक्ति की आय और संपत्ति का पता लगाने के लिए आयकर विभाग ने पैन को आधार से जोडना भी अनिवार्य कर दिया है । आयकर विभाग ने पिछले साल प्रोजेक्ट इनसाइट के क्रियान्वयन के लिए एल-टी इन्फोटेक के साथ करार किया था । इसका मकसद लोगो द्वारा टैक्स भरने में सुघार के लिए सुचनाओं को जुटाना है । एक अधिकारी ने कहा, फिलहाल बीटा परीक्षण चला रहा है । प्रॉजेक्ट इनसाइट के लिए एकीकृत प्लेटफोर्म अगले महीने शुरु किया जाएगा । आयकर विभाग ने टैक्स का दायरा बढ़ाने के लिए प्रोजेक्ट इनसाइट परियोजना की पहल की है जिसके तहत आयकर विभाग डेटा जुटाने का काम करेगा । इसके टैक्स अधिकारियों को उंचे मूल्य के लेनदेन का पता लगाने और कालेधन के प्रवाह पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी । अधिकारी ने कहा कि इन्फर्मेशन टेक्नोलजी पर आधारित प्रॉजेक्ट इनसाइट परियोजना से सुचना आधारित रुख को मजबुत करने में मदद मिलेगी और टैक्स भरने में सुधार होगा । इस नए तकनीकी ढांचे का इस्तेमाल विदेशी खाता कर अनुपालन कानुन और सामान्य रिपोर्टिंग मानक के लिए भी किया जाएगा ।

Related posts

फेल हुई ग्लोबल रोमिंग सर्विस तो यूजर को मिलेंगे ५०००

aapnugujarat

ટેક્સ રિટર્ન ફાઇલ કરવા પર ૧૫ દિવસની અંદર મળશે રિફન્ડ

aapnugujarat

1 करोड़ रुपए की नकद निकासी पर कटेगा 2% TDS

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1