Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

अमेरिका : ऐडमिशन सीट नहीं मिलने पर स्टूडेंट की हत्या

यूनिवर्सिटी में ऐडमिशन नहीं मिलने से निराश १९ साल के अमेरिकी स्टूडेंट ने एक सिख स्टूडेंट की हत्या कर दी । मृतक का नाम गगनदीप सिंह है । वह सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग का स्टूडेंट था और तीसरे साल की पढ़ाई कर रहा था । गगन टैक्सी भी चलाता था । जानकारी के अनुसार, २८ अगस्त को हत्या के आरोपी स्टूडेंट ने वॉशिंगटन स्थित स्पोकेन एयरपोर्ट से गगनदीप की टैक्सी पकड़ी । रास्ते में उसने गगनदीप पर हमला कर दिया । जांच में उसका नाम जैकब कोलमैन बताया गया है । उस पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है । रिपोर्ट के मुताबिक, जैकब गॉनजागा यूनिवर्सिटी में सीट पाना चाहता था । उसे एक नए स्टूडेंट के रूप में ऐडमिशन चाहिए था । इसके लिए वह सिऐटल से स्पोकेन आया था । लेकिन उसे ऐडमिशन नहीं मिला । आइडहो के बोनर काउंटी शेरिफ्स ऑफिस के मुताबिक, ऐडमिशन नहीं मिलने की वजह से जैकब गुस्सा था और हिंसक बातें सोचने लगा । वहीं यूनिवर्सिटी का कहना है कि ऐडमिशन से संबंधित जैकब की कोई ऐप्लिकेशन उसके पास नहीं है वह जांच एजेंसियों के साथ सहयोग कर रही है । रिपोर्ट के मुताबिक, जैकब यूनिवर्सिटी से चला गया था । उसने टैक्सी पकड़ी और ड्राइवर से गगनदीप से किसी दोस्त के यहां चलने को कहा । थोड़ी देर बाद जब गगनदीप को लगा उसे किसी गलत जगह ले जाया जा रहा है तो उसने गाड़ी रोक दी । शेरिफ ऑफिस ने बताया कि तभी जैकब ने अपने साथ लाए चाकू से गगन पर कई वार किए । बाद में जैकब ने माना कि सफर के दौरान वह हिंसक हो गया था और गगन पर हमला कर दिया ।

Related posts

OIC ने कश्मीर मुद्दे पर बदला स्टैंड, भारत ने जताया कड़ा एतराज

aapnugujarat

આતંકવાદનું સમર્થન કરનારા દેશોએ આકરી કિંમત ચૂકવવી પડશેઃ સંયુક્ત રાષ્ટ્રપ્રમુખ

aapnugujarat

ट्रंप के खिलाफ महाभियोग का प्रस्ताव पास

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1