Aapnu Gujarat
ગુજરાત

रिक्शा में राजस्थान से शराब लेकर आनेवाला युवक गिरफ्तार

राजस्थान से रिक्शा में शराब की बोतलों को अहमदाबाद लेकर आनेवाले युवक की गुजरात यूनिवर्सिटी पुलिस ने गिरफ्तार किया है । आरोपी युवक राजस्थान का निवासी है और अहमदाबाद में यह शराब देने आया था । मिली जानकारी के अनुसार गत दिन रात को गुजरात यूनिवर्सिटी पुलिस मेमनगर के पास वालीनाथ चौक के पास वाहन चैकिंग कर रही थी इसी दौरान एक रिक्शा आने पर पुलिस ने इसे रोका था । रिक्शा में जांच करने पर पुलिस को ३५ शराब की बोतल मिली थी । रिक्शाचालक की पूछताछ करने पर इसका नाम सुभाष रामचंद्र कतार (उम्र.३५, निवासी-डुंगरपुर, राजस्थान) होने का बताया था । आरोपी राजस्थान से शराब भरकर और अहमदाबाद लेकर आया था । अहमदाबाद में किसे माल डीलिवरी करना था यह जानने के लिए पुलिस ने इसे गिरफ्तार करके रिक्शा और शराब मिलाकर १७००० रुपये का मालसामान को जब्त किया गया था । आश्चर्य की बात है कि राजस्थान से गुजरात में प्रवेश करते समय बोर्डर पर हरएक वाहनों का चेकिंग किया जाता है । फिर भी राजस्थान से अहमदाबाद तक आरोपी शराब का जत्था लेकर आने पर कई प्रश्न खड़े हो गये है । सबसे ज्यादा शराब राजस्थान से गुजरात में आता है । राज्य सरकार नशाबंदी की बात तो करते है लेकिन गुजरात-राजस्थान बोर्डर पर यदि पुलिस चेकिंग सख्त कर दी जाए तो गुजरात में आता शराब रोका जा सकता है ।

Related posts

વગર ડિગ્રીએ બની બેઠેલા ડૉક્ટરની થઇ ધરપકડ

editor

ઇન્ફ્રાસ્ટ્રક્ચર ક્ષેત્રમાં વિવિધ ફંડ રોકાણ માટે માર્ગ ખુલશે

aapnugujarat

चोरी की बाइक और पल्सर के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1