Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गुजरात में अति भारी बारिश की फिर से चेतावनी जारी

गुजरात में आगामी दो दिन के दौरान भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग द्वारा जारी की गई हैं । राज्य के कई हिस्सों में आज भारी बारिश हुई हैं । दक्षिण गुजरात में अति भारी बारिश की चेतावनी आज के लिए भी जारी की गई थी । गुजरात के विभिन्न हिस्सों में आगामी तीन से चार दिन के दौरान भारी बारिश हो सकती हैं । क्योंकि दो सिस्टम राज्यों पर हुई हैं । जिसमें से एक राजस्थान ओर आसपास के इलाकों में मोर्निग अपरएयर सायक्लोनिक सरक्युलेशन की स्थिति हुई हैं । दूसरी तरफ आइएमडी का कहना है कि गुजरात प्रदेश और अन्य हिस्सो में भी भारी बारिश हुई हैं । दक्षिण गुजरात में भी कई जगहों पर उल्लेखनीय बारिश दर्ज की गई हैं । अहमदाबाद शहर में बारिश का दौर जारी रहा हैं । राज्य में कुल ७२ तहसीलों में बारिश हुई हैं ।

Related posts

साबरकांठा जिला के क्षेत्रों में टू व्हीलर चोरी के सात गुनाहों का भेद खुल गया

aapnugujarat

નર્મદા જિલ્લામાં ચૂંટણી ફરજ ઉપર હોય તેવા નર્મદા જિલ્લાના અને અન્ય જિલ્લાના અધિકારીઓ/કર્મચારીઓને પોસ્ટલ બેલેટથી મતદાન માટે મતદાન સુવિધા કેન્દ્રો ઉભા કરાશે

aapnugujarat

કોટડી ખાતે ફી મેડિકલ ચેક અપ કેમ્પ યોજાયો

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1