Aapnu Gujarat
શિક્ષણ

अहमदाबाद शहर की सीबीएसई स्कूलों को कोई भी प्रकार की जानकारी के लिए अजमेरके चक्कर नहीं होंगे

अहमदाबाद शहर की सीबीएसई स्कूलों सहित अब राज्यभर की सीबीएसई स्कूलों को कोई भी प्रकार की जानकारी लेने के लिए अब अजमेर तक का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा । कुछ ही दिनों में गुजरात में सीबीएसई बोर्ड के कॉ. ओर्डिनेटर की नियुक्ति हो जायेगी । अहमदाबाद सहित राज्यभर की सीबीएसई स्कूलों को परीक्षा के समय में अहमदाबाद और गुजरात में कई विद्यार्थी परीक्षा में रजिस्टर्ड हुए है इसकी पूरी जानकारी देर से मिलती थी । इतना ही नहीं सीबीएसई का परीक्षा का परिणाम जारी हो तब पूरे राज्य का आंकड़ा जारी होने से एक-एक स्कूल जानकारी लेकर शाम तक अहमदाबाद शहर का परिणाम मिलता था । इतना ही नहीं देशभर का सीबीएसई परिणाम जारी हो तब प्रतिराज्य परिणाम भी अलग से नहीं मिलता था । ऐसी कई परेशानी के अलावा नीट, जेईई जैसी नैशनल लेवल की परीक्षा सीबीएसई बोर्ड द्वारा ली जाती है । अब गुजरात के विद्यार्थियों की अलग से जानकारी लेने के लिए परेशानी होती थी । हेड क्वार्टर अजमेर होने के कारण सीबीएसई स्कूलों की जानकारी और विद्यार्थियों की संख्या के लिए भी हेड क्वार्टर का संपर्क करना पडता था । कई परेशानी के अनुसंधान में सीबीएसई चेयरमैन के समक्ष गुजरात की तरफ से पेशकश किए जाने पर अब सीबीएसई बोर्ड के कॉ. ओर्डिनेटर की नियुक्ति कुछ ही दिनों में अहमदाबाद में की जायेगी उसके बाद ऑफिस का स्थल आदि निश्चित किया जाएगा । यूजीसी के जैसे आगामी वर्ष से सीबीएसई बोर्ड स्कूलों को रेन्क देगा जिसमें स्कूल का इन्फ्रास्ट्रक्चर टीचिंग स्टाफ, स्कूल का परिणाम, क्लासरुम, एज्यूकेशन क्वॉलिटी जैसे मुद्दे को लेकर एक फोर्मुला तैयार किया जाएगा । जिसके आधार पर नये शैक्षणिक वर्ष से सीबीएसई स्कूलों को ग्रेड दिया जाएगा । अहमदाबाद शहर की मुलाकात पर आये सीबीएसई बोर्ड के चेयरमैन राजेशकुमार चर्तुवेदी ने अहमदाबाद में कॉ. ओर्डिनेटर की नियुक्ति करने की घोषणा की थी ।

Related posts

આરટીઇની પ્રવેશ પ્રક્રિયા બે મહિનાનાં વિલંબ બાદ શરૂ

aapnugujarat

પી.એચ.ડી. પ્રવેશ માટે ૬ ઓક્ટો. સુધી રજિસ્ટ્રેશન ચાલુ

editor

शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा फीस में १० फीसदी की वृद्धि की

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1