Aapnu Gujarat
ગુજરાત

आज से विघ्नहर्ता भगवान गणेश महोत्सव का आरंभ होगा

विघ्नहर्ता भगवान गणेश महोत्सव शुक्रवार को गणेश चतुर्थी के पवित्र दिन से प्रारंभ हो रहा है तब अहमदाबाद, सूरत, बडौदा, शहर सहित राज्यभर में गणेश महोत्सव की तैयारियां करीब पूरी हो गई है । शुक्रवार को सुबह में शुभमुहूर्त में विधिवत तरीके से शहर सहित राज्यभर के भगवान के लिए बनाये गये विशाल मंडप में अलग-अलग तरह की आकर्षक मूर्तियों की स्थापना की जायेगी । दस दिन चलने वाले गणेश महोत्सव के बाद अनंत चतुर्दशी को भगवान की मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा । शंकर-पार्वती के पुत्र गणेश भगवान को बुद्धि, धन-वैभव और सौभाग्य के अधिपति देवता बताये जाते है और सभी भगवानों में उनकी सबसे पहले पूजा होती है तब गणेश महोत्सव को लेकर शहर सहित राज्यभर के गणेशभक्तों में भी भारी उत्साह देखने को मिल रहा है ।
भाद्रपद की शुक्लपक्ष की चतुर्थी के दिन से गणेश महोत्सव का प्रारंभ होता है । गणेश महोत्सव को लेकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग युवक मंडलों द्वारा सैकड़ों की संख्या में विघ्नहर्ता भगवान गणेशजी को ढोल-नगारे बजाते हुए पटाखे फोड़कर आतिशबाजी करके शाही सवारी निकालकर अपने-अपने क्षेत्रों के मंडप में विभिन्न रूपों की आकर्षक मूर्तियों की विधिवत स्थापना की जायेगी । अहमदाबाद शहर में इस बार तीन हजार से ज्यादा स्थलों पर भगवान गणेश की मूर्तियों का स्थापना होगी ऐसा अनुमान है । भगवान के विशाल, भव्य और आकर्षक मंडप तैयार किए गए हैं । पिछले कई वर्षों से मुंबई के जैसे अहमदाबाद, सूरत, बडौदा, शहर सहित के शहरों में गणेश महोत्सव का क्रेज लोगों में विशेष करके गणेशभक्तों में काफी बढ़ता जा रहा है । भगवान गणेश के प्रति श्रद्धा और आस्था बढ़ने के साथ-साथ शहर सहित राज्यभर में भगवान के मंडप और भगवान की विधिवत स्थापना की संख्या में उल्लेखनीय तरीके से वृद्धि हुई है । शहर के गुलबाई टेकरा, बापूनगर सहित के क्षेत्रों में से गणेश भक्तों ने मूर्तियों की खरीदी की है । बड़ी ट्रक, टेम्पों समेत के वाहनों में विघ्नहर्ता देव की तरह-तरह की आकर्षक और मनमोहक मूर्तियां अपने पंडाल में स्थापना के लिए लाने की तैयारी आखरी चरण में हैं । कल सुबह गणपति की मूर्तियों का परंपरागत तरीके से पंडाल- शामियाणा में स्थापना करेगी । शहर के भद्र वसंतचोक इलाके में भद्र युवक मंडल द्वारा मयुरासन पर बिराजीत गणपति आकर्षित रहेंगे । गुरुकुल रोड पर मुंबई के दगडु शेठ के स्वरुप में गुरुकुल के महाराज के तौर पर गणपति को बिराजमान किया गया हैं । इसी तरह से नये वाड़ज में भीमजीपुरा चौराहे पर, मेमनगर में तरुणनगर के निकट, शाहपुर हलीम की खड़की के पास शदाशिव मंदिर के पास, सेटेलाइट, वस्त्रापुर, नारणपुरा, नवरंगपुरा, मणिनगर, पालड़ी, वासणा, वेजलपुर, जोधपुर, सरसपुर, नरोड़ा, कुबेरनगर, बापूनगर, मेघाणीनगर, अमराईवाडी समेत के इलाकों में विभिन्न तरह की मूर्तियों की स्थापना की गई हैं । १० दिन तक भगवान गणेश का महोत्सव हर्षोल्लास के साथ पूजा-अर्चना कर मनाया जाएगा ।

Related posts

વાકુલીના જંગલોમાં કાચબાનો વેપલો કરનારા ઝડપાયા

editor

હિંમતનગર પાલિકા દ્વારા શહેરમાં દવાનો છંટકાવ કરાયો

aapnugujarat

સુરેશ શાહ હત્યા કેસમાં મુખ્ય આરોપી શેખવા ઝડપાયો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1