Aapnu Gujarat
ગુજરાત

१० इंच बारिश से शहर के अधिकांश इलाके पानी में

अहमदाबाद शहर में बुधवार की रात शुरु हुई बारिश आज गुरुवार के दिन सुबह जारी रही । १२ घंटे में ही १० इंच बारिश होने से चारो और पानी भर गया । तुफानी बारिश ने शहर में अधिकत्तर इलाकों में जलभराव की स्थिति देखने मिली । लेकिन शहर के पश्चिम और नये पश्चिम इलाके में जगह जगह जलभराव की स्थिति रही । भारी बारिश के कारण १२ घटे में शहरी जनजीवन को असर हुई हैं । शहर में आज दोपहर बादलछाए मौसम से अंधेरा छाया रहा । बिजली के कड़ाको के साथ बारिश हुई थी । भारी बारिश के कारण शहर में पश्चिम और नये पश्चिम जोन के सेटेलाइट, जोधपुर, बोडकदेव, गुरुकुल, मेमनगर, नवरंगपुरा, स्टेडियम, दर्पण छह रास्ता, घाटलोडिया सोला वाडज चांदखेडा, चांदलोडिया, गोता समेत के इलाकों में दो फूट से चार फूट तक पानी भर गया था । रास्ते, सोसायटियांे में पानी भरने पर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा हैं । जलभराव के कारण खास तौर पर टु व्हीलर सबसे अधिक बंद देखने मिले । तीन घंटे की बारिश में म्युनिसिपल कोर्पोरेशन तंत्र की लाहरवाही फिर एक बार सामने आ गई हैं । हेल्मेट सर्कल, रींगरोड, वाणीनाथ चोक, एईसी चार रास्ता, दर्पण के पास ट्राफिक जाम की स्थिति देखने मिली । पश्चिम इलाके में जलभराव के कारण रास्ते नहीं दिखाई दे रहे थे । जिसके कारण वाहन फंस गए थे । बारिश के कारण लोग चानी की कीटली और दालवड़ा तथा गरम नास्तों की दुकान पर भीड़ देखने मिली । खास तौर पर चाई और दालवड़े की दुकान में भारी भीड़ देखने मीली । पानी भरने के कारण एएमटीएस बस भी कई इलाकों में फंस गई थी । कई इलाकों में गड्ढे होने के कारण उसमें वाहन फंसने की अधिक घटनाएं सामने आई हैं ।

Related posts

સુરત અગ્નિકાંડનું તક્ષશિલા બિલ્ડિંગ સીલ કરાયું

aapnugujarat

સોમનાથ ટ્રસ્ટ દ્રારા લોકડાઉન દરમ્યાન પ્રસાદી, રાશનકીટ, ફુડ પેકેટ, માસ્ક વિગેરેનું વિતરણ કરાયું

editor

अल्पेश की परप्रांतीय वाली छाप भाजपा के प्राथमिक सदस्यता अभियान के लिए होगी हानिकारक

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1