Aapnu Gujarat
શિક્ષણ

कक्षा-१० में ३०६ विद्यार्थियों के मार्क में बदलाव किया गया

गुजरात माध्यमिक और उच्तत्तर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा-१० की मार्च में ली गई परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद उत्तरपुस्तिका की जांच के लिए विद्यार्थियों ने अर्जी की थी । अहमदाबाद के ७८० सहित राज्य के ९६७५ विद्यार्थियों ने २६,६१३ विषय के पेपर जांच के लिए अर्जी की थी । विद्यार्थियों की अंक जांच पूरी होने के कारण वह ८ जुलाई को ली जानेवाली पूरक परीक्षा में हिस्सा ले सकेंगे । कुल ६० विद्यार्थियों के अंक में जांच के दौरान सुधार होने के बावजूद भी परिणाम पास नहीं होेने से उनको पूरक परीक्षा देनी पड़ेगी । जबकि ९३६९ विद्यार्थियों के अंक में कोई भी प्रकार का फेरबदल नहीं हुआ है । ३०६ विद्यार्थी के एक से ५ अंक तक की वृद्धि जांच के दौरान किया गया है कई अंक में कमी हुई है । ९३६९ विद्यार्थियों के नाम और सीट नंबर के साथ की सूची गुजरात बोर्ड की वेबसाइट डब्ल्यु डब्ल्यु डब्ल्युडोट जीएसईबी.ओआरजी पर जारी की गई है । यह सभी विद्यार्थियों के अंक में कोई बढ़ना घटना कम नहीं हुआ है । कक्षा-१० का परिणाम जारी होने के बाद जिनको अंक को लेकर असंतोष हुआ हो ऐसे विद्यार्थियों को दिन १० में अंक जांच के लिए अर्जी की थी । उसके बाद संबंधित विषय विशेषज्ञ शिक्षक द्वारा आन्सर सीट के आधार पर जांच शुरू की गई थी, जिसमें टोटल, जांच किए बिना कोई प्रश्न रहा गया हो ऐसे मामलों की जांच करने के बाद परिणाम जारी किया जाता है ।

Related posts

स्कूल बस-वान में फायर सेफटी का नियम कागज पर

aapnugujarat

તમામ યુનિવર્સિટીમાં અંતિમ વર્ષની પરીક્ષા મોકૂફ : શિક્ષણમંત્રી

editor

ક્વિન્સલેન્ડ, ઓસ્ટ્રેલિયાના શિક્ષણ વિભાગ અને કેલોરેક્સ ફાઉન્ડેશનના સંયુક્ત ઉપક્રમે વિદ્યાર્થીઓમાં બહેતર સાંસ્કૃતિક સમજ વધારવાનો પ્રયાસ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1