Aapnu Gujarat
ગુજરાત

वडोदरा में कोरोना की वैक्सीन लेने के बाद 15 पुलिसकर्मियों की तबीयत खराब

रविवार को वडोदरा में हुए वैक्सीनेशन के बाद आज पुलिस ट्रेनिंग केंद्र के 15 पुलिस ट्रेनर्स की तबीयत खराब होने से हड़कंप मच गया। सभी पुलिस प्रशिक्षुओं को वडोदरा के सयाजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इनमें से ज्यादा प्रभावित तीन को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। सभी को बुखार, पेट दर्द और उल्टी-दस्त की शिकायत है। इनमें 10 महिलाएं भी शामिल हैं। वडोदरा शहर में रविवार को पुलिस कर्मियों और सफाईकर्मियों को वैक्सीन की पहली खुराक दी गई। वहीं, वैक्सीनेशन के दो घंटे बाद की एक सफाईकर्मी की मौत हो गई थी। मृतक के परिवार का आरोप है कि युवक की मौत वैक्सीन के चलते हुई, जबकि अस्पताल का कहना है कि सफाईकर्मी पहले से ही हार्ट संबंधी बीमारी और सांस की समस्या से पीड़ित था। पुलिस प्रशिक्षुओं के बीमार होने के बारे में सयाजी अस्पताल के नोडल अधिकारी ओबी बेली का कहना है कि कोरोना टीकाकरण से सामान्य बुखार, पेट दर्द या उल्टी-दस्त हो सकता है। इससे घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि, बुखार या पेट दर्द से यही साबित होता है कि शरीर पर वैक्सीन का सही असर हो रहा है।

Related posts

બહુચરાજીના સાત ગામોને મળશે માળખાકીય સુવિધાઓ

aapnugujarat

जमालपुर में मकान धराशायी

aapnugujarat

અભ્યારણમાં વન્ય પ્રાણી માટે પાણી હવાડા ખાલીખમ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1