Aapnu Gujarat
શિક્ષણ

नीट की पेटर्न पर इंजीनियरिंग के लिए कोमन एडमिशन टेस्ट

राष्ट्रीय स्तर की मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट की पेटर्न पर मिले फीडबेक के आधार पर एचआरडी मंत्रालय अब इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए भी इस प्रकार के एक कोमन टेस्ट लेने का निर्णय किया जाएगा । एचआरडी मंत्रालय के सूत्रों के बताये अनुसार स्वास्थ्य मंत्रालय और मेडिकल काउन्सिल ऑफ इंडिया ने एचआरडी मंत्रालय को भेजे गए एक रिपोर्ट में नीट सफल रहे होने का बताया गया है । इसमें आगे बताया है कि नीट द्वारा मेडिकल कॉलेज में केपिटेशन फीस पर लगाम लगाने में सफलता मिली है और इसके साथ ही पारदर्शिकता भी बढ़ी है । एचआरडी मंत्रालय अब नीट की पेटर्न पर इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए भी कोमन एन्टरन्स टेस्ट कराने का विचार कर रहा है और ऑल इंडिया काउन्सिल फोर टेकनीकल एज्यूकेशन में इस बारे में एक प्रस्ताव भी पास किया गया है । मंत्रालय ने बताया है कि इसके लिए बनाये गये एक कमिटी सीएटी के बारे में सूचना देगा । यदि नीट के जैसे केट लिया जाएगा तो इसके पारदर्शिकता और क्वालिटी में
सुधार होगा ऐसा एक अधिकारी ने बताया है । धी इंस्टीटयूट ऑफ चार्टर्ड अकाउन्टन्स ऑफ इंडिया ने (आईसीएआई) सीए के लिए नया कोर्स जारी कर दिया है । इसका उद्देश्य भविष्य की आवश्यकता के अनुरूप नया सीए प्रोफेशन्स तैयार करना है । सुधार हुए कोर्स में अब प्रवेश परीक्षा २०० मार्क के बदले में ४०० मार्क की होगी । इसमें २०० मार्क के लंबे प्रश्न होंगे, जबकि बाकी के ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे जिसमें जवाबों के एक से ज्यादा विकल्प होंगे । लंबे प्रश्नों में १०० मार्क का अकाउन्टन्स का पेपर होगा और १०० मार्क के दूसरे पेपर में ४० मार्क अंग्रेजी के और ६० मार्क का इकोनोमिक्स का पेपर होगा ।

Related posts

શાળાઓમાં ભણતરનું ભાર માપવા માટેનું ચેકિંગ કરાયું

aapnugujarat

બેફામ સ્કૂલ ફી : સરકારને જગાડવા અમદાવાદમાં વાલીઓએ બોલાવી રામધૂન

aapnugujarat

गुजरात में स्‍कूल फीस को लेकर निजी स्‍कूल संचालक व सरकार में टकराव

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1