Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

भारत में कोरोना का आतंक जारी : 152 मरीजों की मौत

भारत में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामलों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 14,256 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। वहीं, संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या बढ़कर एक करोड़ के पार पहुंच चुकी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 14,256 नए संक्रमित मिले हैं। इस तरह देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,06,39,684 हो गई है। वहीं, इस दौरान 152 लोगों ने संक्रमण के चलते अपनी जान गंवाई है, इसके बाद कोरोना मृतकों की संख्या बढ़कर 1,53,184 हो गई है। देश में संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या बढ़कर 10,300,838 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 17,130 मरीजों ने वायरस को मात दी है और इलाज के बाद ठीक होकर घर लौटे हैं। वहीं, देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या लगातार दो लाख से नीचे बनी हुई है। देश में कोविड-19 के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1,85,662 है, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। इसके अलावा अब तक देश में 13,90,592 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है। वहीं आईसीएमआर के आंकड़ों के अनुसार, 22 जनवरी तक जांचे गए नमूनों की कुल संख्या 19,09,85,119 है। इसमें से 8,37,095 नमूनों का शुक्रवार को परीक्षण किया गया था।

Related posts

जम्मू में आतंकियों की साजिश नाकाम

editor

અપરાધીઓની સાથે રહીશું જ નહીં : આઝમ ખાનના ગઢમાં યોગી દ્વારા ચુંટણી પ્રચાર

aapnugujarat

देश को भाजपा का सामना करने एक मजबूत विपक्ष की जरूरत : आनंद शर्मा

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1