Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

WHO से 133 देशों को मिलेगी बेहद सस्ती कोरोना टेस्‍ट किट

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना संक्रमितों का पता लगाने वाली एक ऐसी किट को स्‍वीकृत किया है जिससे कुछ ही मिनटों में इसका पता लगाया जा सकेगा। इसकी कीमत पांच डॉलर है। भारतीय रुपए में यदि इसकी कीमत की बात करें तो ये 400 रुपये से भी कम है। यह जानकारी खुद WHO के महानिदेशक टैड्रॉस एडहेनॉम घेबरेयेसस ने दी है। उन्‍होंने कहा है कि ऐसी करीब 12 करोड़ टेस्‍ट किट आने वाले छह माह के अंदर तैयार की जाएंगी। इन टेस्‍ट किट को साझीदार संगठनों के साथ मिलकर तैयार किया जाएगा।
इन किट को 133 देशों में उपलब्‍ध करवाया जाएगा। WHO का कहना है कि इस किट से निम्न व मध्य आय वाले देशों में टेस्‍ट का दायरा बढ़ाने में सफलता मिलेगी। रॉयटर्स के मुताबिक अब तक कोविड-19 के 33,264,096 मामले सामने आ चुके हैं और 1,000,010 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं 23,142,099 मरीज ठीक भी हुए हैं। WHO का कहना है कि इस किट के जरिए कोविड-19 के विश्वसनीय नतीजे कम कीमत में कुछ घंटों की बजाए 15 से 30 मिनट में हासिल किये जा सकेंगे।
कई देशों में टेस्‍ट किट की कीमतों के ऊंचा होने की वजह से टेस्‍ट कम हो रहे हैं वहीं जो हो भी रहे हैं उनका नतीजा आने में अब भी काफी समय लग रहा है। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने उम्‍मीद जताई है कि इस नई किट से टेस्‍ट का दायरा बढ़ेगा। खासतौर पर उन दुर्गम स्थानों में जहां लैब सुविधाएं कम हैं या नहीं हैं या फिर RT-PCR टेस्‍ट के लिये प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मियों की पहुंच नहीं है, वहां पर ये किट काफी कारगर साबित हो सकेगी।

Related posts

ब्रिटेन में दोबारा बनेगी जॉनसन सरकार

aapnugujarat

आतंकी हाफिज सईद के खिलाफ लाहौर HC में याचिका दायर

aapnugujarat

ઇમરાન ખાનના આજે વડાપ્રધાન તરીકે શપથ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1