Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

AIMIM ने बिहार की 50 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का किया ऐलान

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन यानी एआईएमआईएम ने बिहार की 50 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। पटना के होटल कौटिल्य में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की जानकारी देते हुए हैदराबाद के पूर्व मेयर माजिद हुसैन और एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान ने उन 18 सीटों के नामों की घोषणा की जिन पर एआईएमआईएम अपने उम्मीदवार उतारेगी। बता दें कि इसके पहले पार्टी ने 32 सीटों पर प्रत्याशी उतारने का ऐलान किया था। अख्तरूल इमाम ने इस मौके पर कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार विकास विरोधी है और एआईएमआईएम इसे उखाड़ फेंकने की कोशिश करेगी। मंगलवार को एआईएमआईएम ने जिन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है उनमें कोचाधामन, किशनगंज, बहादुरगंज, ठाकुरगंज, कस्बा, अररिया, नरपतगंज, छातापुर, प्राणपुर, जाले, दरभंगा, सुगौली, भागलपुर, गया, पूर्णिया, धमदाहा, पीरो और मनिहारी की सीट शामिल है। बता दें कि इससे पहले एआईएमआईएम ने कटिहार की बलरामपुर, बरारी, कदवा, पूर्णिया की अमौर, बायसी, अररिया की जोकीहाट, दरभंगा की केवटी, समस्तीपुर की समस्तीपुर विधानसभा, मधुबनी की बिस्फी, झंझारपुर, मुजफ्फरपुर की बोचहां (आरक्षित), साहेबगंज, वैशाली की महुआ, पश्चिमी चम्पारण की बेतिया, रामनगर, मोतिहारी की ढाका, नरकटियागंज, सीतामढ़ी की परिहार, बाजपट्टी, पटना की फुलवारीशरीफ (आरक्षित), सीवान की रघुनाथपुर, दरौन्धा, गोपालगंज की बरौली, बेगूसराय की साहेबपुर कमाल, भागलपुर की कहलगांव, सहरसा की सिमरी बख्तियारपुर, आरा की शाहपुर, जहानाबाद की मखदुमपुर, गया की इमामगंज, वजीरगंज, औरंगाबाद की औरंगाबाद विधानसभा और कैमूर की चैनपुर सीट पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी मुस्लिम और दलित के समीकरण को देखते हुए उम्मीदवार उतार रही है। उन्होंने यह भी कहा कि ग़ैर एनडीए किसी भी दल या गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने को एआईएमआईएम तैयार है। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी किसी को मदद पहुंचाने के लिए चुनाव नहीं लड़ रही है, बल्कि हम पर जो आरोप लगाए जाते हैं वो हमारी लोकप्रियता से घबराए हुए हैं। इसी वजह से इस तरह के आरोप लगाए जाते हैं। हम पूरी ईमानदारी से चुनाव लड़ रहे हैं।

Related posts

દક્ષિણ આફ્રિકાના રાષ્ટ્રપતિ સિરિલ રામફોસા બનશે ગણતંત્ર દિવસે મુખ્ય મહેમાન

aapnugujarat

૨૦૧૪માં ૨૩ લોકસભા સીટ પર નોટાની અસર દેખાઈ હતી

aapnugujarat

બરફમાં ફસાયેલી ગર્ભવતી મહિલાને સૈનિકોએ બચાવી; હોસ્પિટલમાં ટિ્‌વન્સને જન્મ આપ્યો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1