Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

ट्रंप संघर्ष के बजाय शांति स्थापित करने में रखते हैं विश्वास : व्हाइट हाउस

व्हाइट हाउस के एक प्रमुख राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने अमेरिका की जनता से नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दोबारा सत्ता में लाने की अपील करते हुए कहा कि वह अनवरत संघर्ष के बजाय शांति स्थापित करने में विश्वास करते हैं। उप राष्ट्रपति माइक पेंस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जोसेफ कीथ केलॉग जूनियर ने रिपब्लिक पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन (RNC) को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ राष्ट्रपति ट्रम्प को चुनौती दी गई, निरंतर चुनौती दी गई, उकसाने वाले उपद्रवी चीन द्वारा। लेकिन उन्होंने कोई गलती नहीं की। राष्ट्रपति ट्रम्प बाज नहीं है।”
केलॉग ने आरएनसी के तीसरे दिन कहा, ‘‘ उन्होंने जरूरत पड़ने पर समझदारी से हथियार का इस्तेमाल किया…वह अनवरत संघर्ष के बजाय शांति स्थापित करने में विश्वास रखते हैं।” आरएनसी में बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को आधिकारिक तौर पर रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया जाएगा। अमेरिका में तीन नवम्बर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में ट्रम्प का मुकाबला डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बाइडेन से होगा। वहीं उप राष्ट्रपति माइक पेंस के सामने डेमोक्रेटिक पार्टी ने भारतीय-अमेरिकी सीनेटर कमला हैरिस को उतारा है।

Related posts

તાલિબાન છોકરીઓને હાઈસ્કૂલમાં જવાની પરવાનગી આપે તેવી સંભાવના

aapnugujarat

After talk by PM Modi, Trump tells Imran Khan over phone, Please do “moderate rhetoric” with India

aapnugujarat

ભારતમાં ત્રાસવાદી હુમલા કરાવ્યા : સૈયદ સલાઉદ્દીન

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1