Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों के चयन का कारण वेबसाइट पर डालें : SC

देश की सर्वोच्च न्यायलय ने आज एक बड़ा फैसला सुनाया है. आज उच्चनयायालय ने एक अहम आदेश देते हुए राजनीतिक दलों से कहा कि वह प्रत्याशियों के आपराधिक रेकॉर्ड को साइट पर भी अपलोड करे। देश के सर्वोच्च न्यायालय ने आगाह किया है कि इस आदेश का पालन न करने पर अवमानना की कार्रवाई की जा सकती है।
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को राजनीति आपराधिक रेकॉर्ड वाले उम्मीदवारों पर यह बड़ा आदेश दिया। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि पार्टियां प्रत्याशियों के आपराधिक रेकॉर्ड को अखबारों, बेवसाइट्स और सोशल साइट्स पर प्रकाशित करे। इसके साथ ही सवाल किया कि आखिर पार्टियों की ऐसी क्या मजबूरी है कि वह आपराधिक पृष्ठभूमि वाले प्रत्याशी को टिकट देती हैं।

Related posts

बदलता पर्यावरण चिंता का विषय : उत्तर प्रदेश राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

aapnugujarat

મહાભિયોગ પ્રશ્ને વિપક્ષના પ્રસ્તાવને ફગાવાયો

aapnugujarat

દંતેવાડા હુમલાની જવાબદારી સીપીઆઈ (માઓઈસ્ટ) સંગઠને સ્વીકારી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1