Aapnu Gujarat
ગુજરાત

वस्त्राल में कॉर्पोरेशन द्वारा नये रास्ते को १० दिन में फिर खोदने से लोगों में नाराजगी

शहर के वस्त्राल क्षेत्र में म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन द्वारा अभी १० दिन पहले ही बनाये गये नये रास्ते को ओएनजीसी की पाईपलाइन डालने के लिए फिर से खोदने से स्थानीय निवासियों में भारी नाराजगी व्यक्त करके यह काम को रोक दिया था । दूसरी तरफ म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन द्वारा प्री-मोनसून एक्शन प्लान के तहत १५ जून के बाद शहर में एक भी रोड नहीं खोदा जाएगा यह घोषणा विफल हुई है । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार शहर के वस्त्राल क्षेत्र में अभी १० दिन पहले ही नया रोड बनाया गया था । तब ओएनजीसी द्वारा श्रीधर डुप्लेकस से आलोक पार्क तक का रास्ता पाईपलाइन डालने के लिए खोदा गया था । यह काम स्थानीय निवासियों द्वारा बंद कराया गया था । स्थानीय निवासी यह कामकाज को देखकर नाराज हो गये थे उन्होंने काम कर रहे कर्मचारियों को कहा कि आपके पास रोड खोदने का परमीशन हो तो बताओ । लेकिन उनको सिर्फ म्युनिसिपल प्रशासन को की गई अर्जी बताकर फिर से काम शुरू किया गया था । इस बारे में वस्त्राल वोर्ड के आसिस्टन्ट इंजीनियर ने कहा कि, ओएनजीसी द्वारा यह रोड पर खोदने की मंजूरी मांगी गई थी बाद में गत दिन से कामकाज शुरू किया गया था लेकिन काम शुरू होने पर स्थानीय निवासियों द्वारा काम को रोक दिया गया था । अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की तरफ से शहर के मेयर द्वारा हाल में जारी किया गया प्री-मोनसून एक्शन प्लान में ऐसी घोषणा की गई थी कि, शहर में १५ जून के बाद शहर में एक भी रोड नहीं खोदा जाएगा फिर भी शहर के कई क्षेत्रों में अभी भी रास्तों के खुदाई काम चल रहे है । आनेवाले समय में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पडेगा । अहमदाबाद शहर के पूर्व के रामोल, वस्त्राल सहित पश्चिम और नये पश्चिम क्षेत्रों में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए भी कामकाज चल रहा है जिसकी वजह से शहर के कई रास्ते टूटे गये है प्री-मोनसून एक्शन प्लान की बड़े पैमाने पर की गई घोषणा के बाद बारिश के पहले यह परिस्थिति है तो बारिश होगी तब क्या परिस्थिति होगी इसकी कल्पना सिर्फ से शहरीजन नाराज देखने को मिल रहे है ।

 

Related posts

ડૉ ગુલાબચંદ પટેલ સામાજિક કાર્યકર તથા સાહિત્યકારને આંતરરાષ્ટ્રીય સેવા રત્ન પુરસ્કાર

editor

सूरत दौरे पर पहुंचे केजरीवाल, शाम में करेंगे 7 किलोमीटर लंबा रोड शो

editor

ખારેક પકવતા ખેડૂતોને ૨૩ લાખની સહાયતા : જયદ્રથસિંહ પરમાર

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1